प्रयागराज/भाजपा में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में बैठकों का दौर जारी है। ये बैठकें मंगलवार को भी जारी रहीं। प्रदेश मुख्यालय पर पूरे दिन बैठकों का दौर चलता रहा। पार्टी के संगठन महामंत्री ने कई मंत्रियों से सरकार के कामकाज और जनता के बीच बने माहौल का जायजा लिया।
राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने एक-एक मंत्री से अलग-अलग बात कर उनके विभाग के कामकाज, कोरोना संक्रमण के बाद की स्थिति, सरकार व संगठन के प्रति जनता की धारणा, विधानसभा चुनाव के संभावित परिणाम, सरकार व संगठन की वह कमियां जिन्हें चुनाव के लिहाज से दूर किया जाना चाहिए सहित अन्य मुद्दों पर बात की।
सबसे पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की। करीब सवा घन्टे की मुलाकात के बाद बाहर निकले उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि चुनाव को लेकर बात हुई और पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटे जीतेगी।
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने भी बीएल संतोष से मुलाकात की।उनका भी दावा दोबारा सत्ता में वापसी का रहा है। एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर सहित अन्य मंत्रियों ने भी बीएल संतोष से मुलाकात कर अपनी राय दी। किसी मंत्री ने बैठकों की बातचीत का खुलासा नहीं किया। जाहिर है कि बात चीत को गोपनीय रखा जा रहा है। अकेले उपमुख्यमंत्री मौर्या ने ही कुछ संकेत दिए हैं।