प्रयागराज: होली पर बढ़ा कोरोना संक्रमण अब डराने लगा है। लोग होली की खुशियां मनाने में व्यस्त रहे पर 48 घंटे में 2801 लोगों की जांच की गई। सोमवार को 33 और मंगलवार को 60 यानी दो दिनों में कुल 93 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। यही नहीं इस दौरान तीन संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत भी हो गई। नए संक्रमितों में पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता और उनकी पत्नी जमनोत्री गुप्ता भी शामिल हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ के मुताबिक होली के दिन सोमवार को जो नए कोविड पॉजिटिव चिह्नित किए गए, उनमें पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता और उनकी पत्नी जमनोत्री गुप्ता भी शामिल हैं। श्यामाचरण गुप्ता को परिवारीजन उपचार के लिए दिल्ली ले गए हैं। वहीं उनकी पत्नी जमनोत्री गुप्ता होम आइसोलेशन में हैं। पूर्व सांसद के बेटों समेत अन्य लोगों ने भी कोरोना जांच कराई है। अन्य संक्रमितों में तीन अधिवक्ता, मेजा थर्मल पावर प्लांट के एक इंजीनियर भी शामिल हैं।
दो दिन में तीन मौतें हुई है।ये गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।
सीएमओ के मुताबिक सोमवार को एक और मंगलवार को दो कोरोना संक्रमितों की एलथ्री कोविड अस्पताल एसआरएन में उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार को सेना अस्पताल से रेफर होकर एसआरएन लाए गए 70 वर्षीय बुजुर्ग बीपी, पल्स लेस थे। उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया। चिकित्सकों के मुताबिक कई गंभीर बीमारियों और कार्डिक फेल्योर के कारण उनकी भर्ती होने के कुछ घंटे बाद मौत हो गई। मंगलवार को 70 वर्षीय एक बुजुर्ग को रेलवे और 66 वर्षीय बुजुर्ग को नाजरेथ अस्पताल से एसआरएन रेफर किया गया। 42 ने दी कोरोना को मात, इनमें आठ डिस्चार्ज होली के दो दिनों के दौरान लोगों की जांच में जहां ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए, वहीं 42 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। इनमें आठ लोगों को कोविड अस्पताल एसआरएन से क्रमश: दो और छह को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 34 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया।
सोमवार और मंगलवार को केपी और बेली केंद्रों पर कोविड जांच का काम दोपहर एक से पांच बजे शाम तक किया गया। दो दिनों में क्रमश: 1048 और 1753 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें 93 लोगों को कोविड पॉजिटिव पाया गया। इन दो दिनों में कम जांच में ज्यादा लोगों के संक्रमित पाए जाने से बुधवार को ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच होने के आसार हैं। ऐसे में संक्रमितों की संख्या बुधवार को और बढ़ सकती है। सीएमओ डॉ. प्रभाकर राय के मुताबिक होली पर जांच कराने वही आए जिनकी तकलीफ अचानक बढ़ी। कोविड एहतियातों का पालन करने में बरती जा रही लापरवाही भारी पड़ रही।