नई दिल्ली: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) 3 अंडरग्रेजुएट और 10 पोस्टग्रेजुएट ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम्स शुरु करने जा रही है। ऑनलाइन मोड के 3 अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में बीबीए, बीसीए, बीए- जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन शामिल हैं जबकि 10 मास्टर्स प्रोग्राम्स में एमसीए, एम कॉम, एमएससी डेटा साइंस और 4 एमबीए प्रोग्राम्स का समावेश है। इसके पहले बैच के लिए एडमिशन शुरू है। पहला बैच फरवरी से शुरु होगा।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के इस ऑनलाइन प्रोग्राम्स को अग्रणी एड-टेक कंपनी अपग्रैड द्वारा संवर्धित किया जाएगा। अपग्रैड ने अपनी उच्च-स्तरीय तकनीक से विश्व में एक मिलियन से ज्यादा लोगों को सीखाने का मुकाम हासिल किया है।
अपग्रैड के एलएमएस सपोर्ट से सीयू के ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम्स में अत्यंत व्यक्तिपरक लर्निंग, निजी और सरकारी नौकरी की तैयारी से लेकर विदेश में पढ़ाई, स्टूडेन्ट्स के रेडीमेड कॅरियर गोल और विद्यार्थियों के मोटिवेशन शामिल किये गये हैं। स्टूडेन्ट्स को इंटर्नशिप, प्लेसमेन्ट में सहायता, फैकल्टी और इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के साथ नियमित इंटरएक्शन, प्रश्नों के हल के लिए लाइव सेशंस और डिस्कशन फोरम और प्रोजेक्ट के साथ मिलकर काम करने का मौका मिलेगा।
सीयू के साथ इस पार्टनरशिप पर अपग्रैड के को-फाउंडर फाल्गुन कोमपल्ली ने कहा कि हम भारत के युवाओं को उनकी औपचारिक डिग्रीज पूरी तरह से ऑनलाइन पाने में सक्षम बनाने के लिये चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम के साथ मिलकर काम करने में अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। हमारा लक्ष्य शिक्षा की मजबूत आपूर्ति से भारत भर के सीखने वालों के लिये पहुँच की बाधाओं को तोड़ना और उन्हें ऐसी कुशलताएं देना है, जो उनकी रोजगार योग्यता को बढ़ाएं और लंबी अवधि में उनके कैरियर को सुरक्षित रखें। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के अभूतपूर्व उद्योग आश्रय और वैश्विक पहुँच के साथ प्रभावशाली शिक्षा को ऑनलाइन शक्ति देने की अपग्रेड प्लेटफॉर्म की क्षमता को मिलाकर हम भारत के सबसे दमदार ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम्स का एक पोर्टफोलियो पेश करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।’
यूनिवर्सिटी का यह कदम ऐसे लाखों भारतीय स्टूडेन्ट्स को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के भारत सरकार के बड़े लक्ष्य के अनुसार है, जो शिक्षा और कॅरियर से समझौता किये बिना डिग्री पाने के पारंपरिक दूरस्थ और ऑफलाइन तरीकों का विकल्प तलाश रहे हैं।