मथुरा: कोरोना की शुरुआत होने के साथ ही मुम्बई में ही रह रही मथुरा की सांसद हेमा मालिनी 10 माह बाद अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुँची और मीडिया से मुखातिब हुई । हेमा ने किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट के बिल पर रोक को अच्छा कदम बताया । उन्होंने कहा कि अदालत का यह कदम मुद्दा शांत होने के लिए बेहतर कदम है ।
उन्होंने कहा कि किसान आन्दोलन के पीछे किसी और का हाथ है और विपक्ष इसको वेवजह तूल दे रहा है । उन्होंने कहा कि किसानों को बिल से यदि कोई परेशानी होती तो ब्रज के किसान हमसे शिकायत करते लेकिन ब्रज के किसी किसान ने हमने कोई शिकायत नही की है ।
गौरतलब है कि हेमामालिनी की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वो खेतों में शूट करती नजर आती है खेतों में अब ऐसे में उन्हें खेती किसानी का कितना ज्ञान है ये बताने की जरूरत नही साथ ही उनका ये कहना कि ब्रज के किसान उनसे शिकायत नही कर रहे मतलब उन्हें नये कृषि कानून से कोई दिक्कत नहीं , सांसद वो मथुरा की है रहती मुम्बई में है अब अगर किसान को दिक्कत भी होगी तो वो शिकायत करने भला मुम्बई कैसे जाये
हेमा ने मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा कोरोना टीका लखनऊ पहुँचने और 16 से टीका लगने पर उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म नही हुआ है दवाई का इंतज़ार जरूर खत्म हुआ है । साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष कोरोना पर भी राजनीति कर रहा है । विपक्ष का काम हमारी सरकार के हर अच्छे काम पर उल्टा बोलना है । हमारी सरकार विपक्ष की परवाह किये बिना हर मुद्दे पर अड़ के डट के खड़ी है इससे हमें खुशी होती है ।
योगेश भारद्वाज की रिपोर्ट