नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के वर्तमान सदस्य मनमोहन सिंह ने शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना ) की सदस्यता ले ली।
सूत्रों ने बताया मनमोहन ने भ्रष्टाचार के मामलों से परेशान होकर ये कदम उठाया है। इस्तीफे में भी इसका जिक्र है।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मनमोहन सिंह ने बताया कि ” मैं सरदार परमजीत सिंह सरना के ईमानदारी और निःस्वार्थ पन्थक भावना से पहले भी प्रभावित था और आज भी हूँ। बस पहले बोलने का हक नही था।”
“सरना साहब ने बाला साहिब अस्पताल चलाने जैसे पुण्य काम की शुरुआत की। लेकिन विरोधियों ने गंदी राजनीति कर उसको रोक दिया गया। आज 500 कमरों के विशालकाय अस्पताल को खंडहर में देखकर बहुत दुःख होता है। उन्होंने उनके ऊपर कीचड़ डालकर बदनाम किया। जो अब पाक साफ निकला है।
मनमोहन का स्वागत करते हुए शिरोमणि अकाली दल दिल्ली प्रधान परमजीत सिंह सरना ने कहा कि ” आज हमारी पार्टी को नए वर्ष पर सरदार मनमोहन सिंह जैसा तोहफा मिला। आपका सह्रदय स्वागत।हम आपको विश्वास दिलाना चाहते है कि हम आपके सपने को पूरा करके दिखाएंगे जिसकी शुरुआत हमने 9 साल पहले ही कर दी थी। यदि संगत ने सेवा का मौका दिया तो सबसे पहले हम आलीशान अस्पताल को पूरा करेंगे। जिससे जरूरतमंदो को नि:शुल्क इलाज मिल सके।”