Netflix पर हालिया आई वेब सीरीज ‘आश्रम’ ने काफी सनसनी फैलाई और विवादों में घिरी रही। बॉबी देओल एक बाबा की भूमिका में थे ऐसा कहा जाता है ये कहानी एक true Incident से inspired थी, ‘आश्रम’ में विवाद एक तो बाबा की छवि और दूसरा बोल्ड और इंटिमेट सीन को लेकर काफी रहा। इस फ़िल्म से कई कलाकार जाते हुये 2020 में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। जिनमें त्रिधा चौधरी के अलावा इस सीरीज ने पहलवान पम्मी के करियर को नई उड़ान दी है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस सीरीज में पहलवान पम्मी का रोल काफी असरदार है।
‘पम्मी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने जहां एक तरफ अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता है वहीं उनके खुबसूरती और उनकी बोल्ड तस्वीरों ने भी खूब सनसनी मचाई है।
फ़िल्म में बहन जी टाइप सलवार सूट में नजर आने वाली अदिति काफी बोल्ड है। असल जिंदगी में साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई उनकी तस्वीरों ने उनके फैंस की धड़कने बढ़ा दी है।
बता दें कि अदिती पोहनकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2010 में हिंदी फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ से की थी और इसके बाद 2011 में वह मराठी फिल्म ‘Kunasathi Kunitari’ में भी नजर आईं थी।
अदिति ने आश्रम से पहले इस साल Netflix पर आई सीरीज ‘She’ में काम किया था। बताते चलें कि अब अदिति बी टाउन की एक हॉट टॉपिक बन चुकी हैं।