तमिलनाडु।। मामला 2012 का है सीबीआई ने सुराणा कॉर्पोरेशन पर छापा मार कर सोना जब्त किया था। सोने का वजन 400.5 किलोग्राम था , जब सीबीआई ने इसे अपनी कस्टडी में लिया था। लेकिन दोबारा वजन करने पर अधिकारियों के होश उड़ गये क्योंकि इसमें से 103 किलो सोना गायब निकला। ये घटना बेहद चौंकाने वाली है, लिहाजा बात कोर्ट पहुंच गई है और कोर्ट ने मामले की सीबी-सीआईडी जांच का आदेश दिये हैं।
गायब हुये सोने की कीमत 45 करोड़ रुपये है। सवाल ये है कि इतनी महत्वपूर्ण जांच एजेंसी की नाक के नीचे से ये गायब हुआ कैसे अब ये मामला काफी गरमा गया है। क्या इसमें विभाग के अधिकारी मिले हुये है या कोई और वजह है ये तो जांच के बाद ही साबित होगा।
इस पर सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि मामले के बारे में तब पता जब अरबों रुपये के जब्त सोने को एक साथ तौला गया। तौलने के बाद सोने का वजन कम निकला। शायद ये पहली बार होगा कि एक सरकारी जांच एजेंसी को दूसरी सरकारी जांच एजेंसी की जांच के आर्डर मिले है। फिल्मों में ऐसा काफी देखने को मिला पर वास्तव में ऐसा कम ही होता है। अब आगे कितने दिन लगते है इस मामले को सुलझने में ये जांच की गति और दिशा निर्धारित होने के बाद पता चलेगा।