अहमदाबाद।। कोरोना वायरस (Covid-19) की रोकथाम के जारी किये नियमों के उल्लंघन पर गुजरात (Gujarat) सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए शादी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। अब बिना रजिस्ट्रेशन के होने वाली शादियों के लिए संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार का तर्क है इससे कोरोना के रोकथाम में सुविधा होगी, क्योंकि सरकार को COVID-नियमों और दिशानिर्देशों के उल्लंघन की शिकायतें काफी तादाद में मिल रही थीं। काफी कोशिशों के बाद भी लोगों के द्वारा अनदेखा किये जाने पर ये कदम उठाया गया है।
इस कदम को देखते हुए नये Software पर काम किया जा रहा है
गुजरात (Gujarat) के गृह विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि विवाह-समारोह (Wedding Functions) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) करवाना अनिवार्य किया गया है। अब 100 से अधिक लोगों को शादी में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया सॉफ्टवेयर भी बनाया जा रहा है।
ये कैसे काम करेगा, क्या प्रिक्रिया होगी-
नए नियम के मुताबिक, आवेदक को विवाह समारोह की अनुमति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद उसे रजिस्ट्रेशन स्लिप का प्रिंट निकालकर अपने पास रखना होगा और पुलिस या स्थानीय अधिकारियों के मांगने पर उसे दिखाना होगा। आवेदक स्लिप की सॉफ्ट कॉपी भी सेव करके रख सकता है। विभाग नया सॉफ्टवेयर भी बना रही है, जिसके बाद ये प्रक्रिया ज्यादा आसान हो जाएगी.
अब तक 4,148 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को 1,223 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,25,304 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 4,148 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नियमों के कड़ाई से पालन पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि, खतरे को देखते हुए भी अधिकांश लोग कुछ समझने को तैयार नहीं हैं। बाजारों में बिना मास्क के लोग नजर आ जाते हैं और ये स्थिति केवल गुजरात की नहीं बल्कि पूरे देश में है।