छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का उपयोग करके उनके वाहन को उड़ा दिया, जिसमें आठ जिला रिजर्व गार्ड (DRG) जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई। यह विस्फोट जिले के बेदरे-कुटरू रोड पर हुआ। घटना के वक्त सुरक्षाकर्मी एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। डीआरजी राज्य पुलिस की एक इकाई है।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) बस्तर ने कहा, “सुरक्षाकर्मी दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से बेस कैंप लौट रहे थे, तभी 6 जनवरी की दोपहर करीब 2.15 बजे बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास अज्ञात माओवादियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया।”
अधिकारी ने कहा, ”हम जल्द ही इस पर एक विस्तृत बयान जारी करेंगे।”
एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में सुरक्षाकर्मियों पर यह नक्सलियों द्वारा किया गया सबसे बड़ा हमला है।
इससे पहले 26 अप्रैल, 2023 को, पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहे काफिले का हिस्सा रहे वाहन को नक्सलियों ने उड़ा दिया था, जिसमें दस पुलिसकर्मी और एक नागरिक चालक की मौत हो गई थी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाकर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घटना को “बेहद दर्दनाक” बताया।
साय ने कहा, “बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।”
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”जब भी इनके खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाए जाते हैं तो ये नक्सली कायरतापूर्ण हमले करते हैं। मैं इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ते रहेंगे।”
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बीजापुर से आ रही खबर बेहद दुखद है। बीजापुर के कुटरू में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहन पर IED ब्लास्ट किया गया है. इस दुखद घटना में हमारे 8 जवान और एक वाहन चालक के शहीद होने की सूचना है। हम सब शहीदों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनकी शहादत को कोटि-कोटि सलाम करते हैं। लोकतंत्र विरोधी ताकतों के खिलाफ हम सब एकजुट हैं।”
सूत्रों के मुताबिक एनआईए की एक टीम जल्द ही बीजापुर का दौरा करेगी। रायपुर एनआईए शाखा से टीम भेजी जाएगी। एनआईए की फोरेंसिक टीम भी मौजूद रहेगी।
यह घटना छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने के एक दिन बाद आई है। शनिवार शाम (4 जनवरी) को नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में उस समय गोलीबारी शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।