देश की राजधानी में आगामी 9-10 सितंबर को होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली भर के कई मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हुए पाए गए। पश्चिमी दिल्ली के इलाकों – पंजाबी बाग, शिवाजी पार्क, मादीपुर, पश्चिम विहार, उद्योग नगर, महाराजा सूरजमल स्टेडियम और नांगलोई सहित मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ और ‘खालिस्तान रेफरेंडम जिंदाबाद’ जैसे नारे लिखे मिले।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के कार्यकर्ता शिवाजी पार्क और पंजाबी बाग समेत कई मेट्रो स्टेशनों पर मौजूद थे और उन्होंने खालिस्तान समर्थक नारे लिखे। नांगलोई में सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय की एक दीवार भी भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विकृत पाई गई।
#BREAKING : Delhi Police launches massive probe against those who made these Anti India ‘Khalistani’ graffiti on the walls of various metro stations in the National Capital ahead of #G20 leader’s meet pic.twitter.com/BS8lkxR868
— Siddhant Mishra (@siddhantvm) August 27, 2023
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब इस मामले में सक्रिय रूप से शामिल है और विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई है। डीसीपी (मेट्रो) के मुताबिक, मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर लिखी सभी भित्तिचित्रों को हटा दिया गया है। संदिग्धों का पता लगाने और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है।
अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153बी और 505 और विरूपण अधिनियम की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने कहा कि अलग से, प्रतिबंधित सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने कई दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की दीवारों को खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्रों से विकृत करने के फुटेज जारी किए हैं।
एसएफजे के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो में कहा कि तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह 10 सितंबर को कनाडा के सरे में होगा, जिस दिन दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन चल रहा होगा।