प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्घाटन किया। प्रधान मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने देश की विरासत को संरक्षित करने को प्राथमिकता दी है, भले ही उन्होंने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि आजादी के बाद इस दिशा में पर्याप्त प्रयास नहीं किए गए।
PM Shri @narendramodi inaugurates International Museum Expo 2023 at Pragati Maidan, New Delhi. https://t.co/30DKOS8d4X
— BJP (@BJP4India) May 18, 2023
पीएम ने कहा कि जब हम किसी संग्राहलय में जाते हैं तो ऐसा महसूस होता है कि बीते हुए कल से, उस दौर से हमारा परिचय हो रहा है, साक्षात्कार हो रहा है। म्यूजियम में हमें एक ओर जहां अतीत से प्रेरणाएं मिलती हैं तो दूसरी ओर भविष्य के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध भी होता है। आज का यह अवसर भारत की म्यूजियम की दुनिया में एक बहुत बड़ा टर्निंग पॉइंट लेकर आएगा। हमारी कितनी ही पांडुलिपियां और पुस्तकालय गुलामी के कालखंड में जला दिए गए, ये केवल भारत का नहीं पूरी दुनिया और पूरी मानवजाति का नुकसान था।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दुर्भाग्य से आजादी के बाद अपनी धरोहरों को संरक्षित करने के जो प्रयास होने चाहिए थे वो हो नहीं पाए, लोगों में धरोहरों के प्रति जागरूकता की कमी ने और ज्यादा बढ़ा दिया… इसलिए आजादी के अमृत काल में भारत ने जिन ‘पंच प्राणों’ की घोषणा की है उसमें प्रमुख है- अपनी विरासत पर गर्व।
पीएम ने कहा- अमृत महोत्सव में हम भारत की धरोहरों को संरक्षित करने के साथ ही नया सांस्कृतिक बुनियादी ढांचा भी बना रहे हैं। देश के इन प्रयासों में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास भी है और हजारों वर्षों की विरासत भी है। स्वाधीनता संग्राम में अपने जनजातीय समुदाय के योगदान को अमर बनाने के लिए हम 10 विशेष म्यूजियम बना रहे हैं। ये पूरे विश्व में एक ऐसी अनूठी पहल है जिसमें जनजातीय विविधता की व्यापक झलक दिखने वाली है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जब कोई देश अपनी विरासत को सहेजना शुरू करता है तो उसका एक और पक्ष सामने आता है… और यह पक्ष है दूसरे देशों के साथ संबंधों में आत्मीयता। पिछले वर्ष हमने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध के चार अवशेषों को मंगोलिया भेजा और यह अवसर पूरे मंगोलिया के लिए एक उत्स्व बन गया। हमारी विरासत, वैश्विक एकता का भी सूत्रधार बनती है। उन्होंने कहा- जैसे हम परिवार में साधनों को, आने वाले कल के लिए जोड़ते हैं वैसे ही हमें पूरी पृथ्वी को एक परिवार मानकर अपने संसाधनों को बचाना है। हमारी धरती ने बीती सदियों में कई आपदाएं झेली हैं। इनकी स्मृतियां और निशानियां आज भी मौजूद हैं। हमने इन निशानियों के चित्रों की एक गैलरी के बारे में भी सोचना चाहिए। इस से पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
पीएम ने एक सुझाव भी दिया और कहा- “मेरा एक सुझाव है, क्यों ना भारत में हर परिवार अपने घर में अपना एक पारिवारिक संग्रहालय बनाए… घर के ही विषय में, घर के बड़े-बुजर्गों की पुरानी और ख़ास चीजें रखी जा सकती हैं। ऐसे ही हमारे स्कूलों और संस्थानों को भी अपने म्यूजियम बनाने चाहिए। इससे एक बड़ी और ऐतिहासिक पूंजी भविष्य के लिए तैयार होगी। हमारे शहर भी सिटी म्यूजियम जैसे प्रकल्पों को आधुनिक स्वरूप में तैयार कर सकते हैं।”
पीएम ने अपने संबोधन के समापन में कहा कि हमने राजधानी दिल्ली में देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की यात्रा और योगदानों को समर्पित पीएम म्यूज़ियम बनाया है। आज पूरे देश से लोग आकर पीएम म्यूज़ियम में आज़ादी के बाद की भारत की विकास यात्रा के साक्षी बन रहे हैं।