राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर विपक्ष एकजुट है और सड़क से लेकर संसद तक सरकार पर हमलावर है। एक तरफ जहां संसद में विपक्षी पार्टियों के सांसद लगातार स्पीकर के फैसले का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि भ्रष्टाचारी वे खुद हैं। देश को लूटने वालों को लेकर वे कुछ नहीं बोल रहे, उनके खिलाफ जांच नहीं हो रही है। जेपीसी के लिए वे तैयार नहीं तो इसका मतलब क्या है- भ्रष्टाचारियों के साथ वे मिले हैं या हम? खड़गे ने कहा कि पीएम का धर्म तो बस दूसरों का अपमान करना है।
खड़गे ने ट्वीट किया- “मोदी जी- अडानी की Shell Cos में ₹20,000 Cr किसके हैं? ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके “भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान” के सदस्य है? आप इस गठबंधन के संयोजक हैं? खुद को Anti-Corruption Crusader बता Image Makeover बंद कीजिए’! दुसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें — कर्नाटक में आपकी सरकार पर 40% कमीशन का आरोप क्यों है? मेघालय में न०1 भ्रष्टाचारी सरकार में आप शामिल क्यों? और राजस्थान में संजीवनी कोऑपरेटिव घोटाला, मप्र का पोषण घोटाला या छत्तीसगढ़ में नान घोटाला में क्या BJP नेता शामिल नहीं?…. और फिर खड़गे ने अपने आखिरी ट्वीट में कहा कि, “विपक्ष के 95% नेताओं पर ED, और बीजेपी में शामिल नेता Washing Machine से धुलकर साफ़? छप्पन इंच की छाती है तो JPC बैठाइये और 9 सालों में पहली बार सरेआम खुली प्रेस कॉन्फ़्रेंस कीजिये। हाँ ! उनको जवाब दीजिएगा जो ये ना पूछे कि- “आप आम कैसे खाते हैं” या “आप थकते क्यों नहीं”!
.@narendramodi जी
अडानी की Shell Cos में ₹20,000 Cr किसके हैं ?
ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके “भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान” के सदस्य है ?
आप इस गठबंधन के Convenor हैं ?
खुद को Anti-Corruption Crusader बता Image Makeover बंद कीजिए!
1/3
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 29, 2023
बुधवार को राहुल गांधी अपनी सांसदी जाने के बाद पहली बार संसद पहुंचे। वे यहां कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल होने आए थे। CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई। राहुल आधे घंटे तक यहां रुके और मां सोनिया गांधी के साथ गाड़ी में बैठकर निकल गए।
CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई। pic.twitter.com/8ZMKRWW47u
— Congress (@INCIndia) March 29, 2023
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में आम आदमी पार्टी समेत विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए।
पूरा विपक्ष एकजुट होकर एक ही मांग कर रहा है- अडानी महाघोटाले में JPC बनाई जाए।
आज इसी मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge के चेम्बर में विपक्षी दलों की बैठक हुई। pic.twitter.com/xAY0u7Ss3o
— Congress (@INCIndia) March 29, 2023
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद में आंबेडकर की मूर्ति के सामने ‘सेव डेमोक्रेसी, फेडरलिज्म एंड पार्लियामेंट’ के बैनर और पोस्टर थामे हुए धरना दिया।
बता दें कि संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में बुधवार को 12वां दिन था और 12वें दिन भी दोनों सदनों में खूब हंगामा हुआ। हंगामे के बीच लोकसभा से कॉम्पिटिशीन (अमेंडमेंट) बिल 2022 और जैव विविधता संशोधन विधेयक 2022 पारित कर दिया गया तो वहीं राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच कॉम्पिटिशन (अमेंडमेंट) बिल पेश किया गया। बाद में दोनों सदनों की कार्यवाही 3 परिल तक के लिए स्थगित कर दी गई।