बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव के घर सोमवार सुबह बेटी हुई है। डिप्टी सीएम की बहन रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर खबर साझा की। रोहिणी ने ट्वीट में लिखा है, ”भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे-मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे। मन सुख के सागर में गोते भरे, पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके।”
भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे
मेरे घर में खुशियों का सदा यूँही वास रहे🙏मन सुख के सागर में गोते भरे
पापा बनने की खुशी में
भाई तेजस्वी के चेहरे
पे ऐसी खुशियां झलके.. pic.twitter.com/s11XwLLWo4— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 27, 2023
आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले तेजस्वी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी। बिटिया रानी को ख़ूब सारा दुलार एवं आशीर्वाद, ईश्वर आपके परिवार को सदा ख़ुश रखें’।
पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी। बिटिया रानी को ख़ूब सारा दुलार एवं आशीर्वाद, ईश्वर आपके परिवार को सदा ख़ुश रखें। https://t.co/8C1pLLd6Nc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 27, 2023
तेजस्वी और राजश्री की लव मैरिज हुई थी। बताया जाता है कि तेजस्वी और राजश्री के विवाह को लेकर पहले लालू परिवार तैयार नहीं था। मगर बाद में सब राजी हो गए थे। प्रेगनेंट होने के बाद से राजश्री अपने दिल्ली स्थित घर पर रह रही थीं और वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थीं। मार्च माह में उनकी डिलीवरी होनी थी।
बता दें कि तेजस्वी यादव ने 9 दिसंबर, 2021 को अपनी लॉन्ग टाइम फ्रेंड राजश्री यादव से शादी की थी। वह हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं और बचपन से दिल्ली में रह रही हैं। राजश्री और तेजस्वी ने नई दिल्ली के आरके पुरम के डीपीएस स्कूल में साथ-साथ पढ़ाई की।