Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए जबरदस्त भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, दोनों देशों में अब तक कुल 15877 लोगों की जान जा चुकी है तो वहीँ घायलों की संख्या 40,000 के करीब हो गई है। इस बीच केंद्र सरकार ने जानकारी दी है है कि तुर्की के दूर-दराज के इलाकों में 10 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं लेकिन सुरक्षित हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि एक भारतीय लापता है और उनके परिवारजनों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। मालूम हो कि तुर्की में रह रहे भारतीयों की संख्या 3000 है।
विदेश मंत्रालय के सचिव (वेस्ट) संजय वर्मा ने कहा, ‘हमने तुर्की के अदाना में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। यहां पर 10 भारतीय रिमोट इलाकों में फंसे हुए हैं लेकिन वे सभी सुरक्षित हैं। एक भारतीय जो कि बिजनेस के सिलसिले में तुर्की गया था वह फिलहाल लापता है। हम लगातार उसके परिवार और बेंगलुरू स्थित उसकी कंपनी से संपर्क में हैं।’
We set up a control room in Turkey's Adana. 10 Indians are stuck in remote parts of affected areas but they are safe. One Indian National who was on a business visit is missing. We're in touch with his family & his company in Bengaluru: MEA Secretary West Sanjay Verma pic.twitter.com/AN65E3azTG
— PB-SHABD (@PBSHABD) February 8, 2023
तुर्की और सीरिया की मदद के लिए भारत समेत 70 से अधिक देशों ने हाथ बढ़ाया है। संजय वर्मा ने बताया कि साल 1939 के बाद से तुर्की में आई ये सबसे बड़ी आपदा है। हमें मदद के लिए तुर्की की ओर से एक मेल प्राप्त हुआ और फिर सरकार के निर्देशानुसार दिल्ली से तुर्की के लिए मदद भेजी गई है। उन्होंने बताया कि उसके बाद भी 4 उड़ानें तुर्की के लिए भेजी गई हैं जिनमें से 2 विमानों में एनडीआरएफ की टीम थी और 2 अन्य में मेडिकल टीमें थीं। एक विमान चिकित्सा उपकरण लेकर सीरिया भी गया है।
Operation Dost | This is the biggest natural disaster to hit Turkiye since 1939. We received an email from the Turkish side for assistance and within 12 hours of the meeting, first SAR flights left for Turkey from Delhi: MEA Secretary West Sanjay Verma pic.twitter.com/AwxXHf4DrF
— PB-SHABD (@PBSHABD) February 8, 2023
Operation Dost in full swing l The @adgpi Field Hospital being set up at Iskenderun, Hatay province in Türkiye.
Once functional, it will be a 30-bedded fully-equipped medical facility with Operation Theatre, X-ray machines, ventilators, etc. pic.twitter.com/fUvcqFRBi2
— PB-SHABD (@PBSHABD) February 8, 2023
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया था कि भारत ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत भारत सीरिया को जरूरी चीजें, मेडिकल सामान और उपकरण भेज रहा है। उन्होंने बताया था कि तुर्की में भी रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन के लिए टीम भेजा जा रहा है।
Under #OperationDost, India is sending search and rescue teams, a field hospital, materials, medicines and equipment to Türkiye and Syria.
This is an ongoing operation and we would be posting updates. pic.twitter.com/7YnF0XXzMx
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) February 8, 2023
बता दें कि तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद से अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक तुर्की और सीरिया में अब तक 15000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार तुर्की मे 12,391 लोगों की मौत तो वहीं सीरिया में 3,486 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 60000 से ज्यादा बचावकर्मी को तैनात किया गया है। पूरे देश में करीब 3 लाख 80 हजार लोगों ने सरकारी शेल्टर्स और होटलों में पनाह ली हुई है। तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोगन ने देश के 10 प्रांतों में तीन महीने के लिए इमरजेंसी घोषित कर दी है। वहां के स्कूलों को भी 13 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।