जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में एक बार फिर शनिवार को एक भीषण एवलांच आया। बीते दो दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना थी। शनिवार को आए एवलांच की घटना को लेकर एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह एवलांच एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के बैरक के पास गिरा है। यहां पर कई मजदूर मौजूद थे जो कि साइट पर काम कर रहे हैं। इन सभी के बीच भगदड़ मच गई।
Breaking – Another Big Avalanche hits #Sarbal
As per current inputs, all are safe 🙏🏻
14th January 2023#Sonamarg , #Kashmir pic.twitter.com/NW02lUKQzC
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) January 14, 2023
इस वीडियो में कुछ मजदूरों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि इन मजदूरों के बैरक के ऊपर एक बड़ा एवलांच आ रहा है। इस एवलांच की वजह से बर्फ का गुबार इन मजदूरों के बैरक के दोनों तरफ फैलता दिख रहा है। कुछ लोग मजदूरों को अपने अपने कमरे में रहने की हिदायत देते हुए भी सुने जा सकते हैं। हालांकि कंस्ट्रक्शन कंपनी के जनरल मैनेजर हरपाल सिंह ने बाद में बताया कि सभी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। खबर के मुताबिक यह एवलांच का वीडियो सोनमर्ग के बालटाल में बनाया गया है, जो मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में गांदेरबल जिले के सोनमर्ग में बीते गुरुवार को एवलांच की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उस दौरान कहा था कि एवलांच की वजह से नीलग्रथ के निकट स्थित सरबल क्षेत्र प्रभावित हुआ जहां हैदराबाद की ‘मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ (एमईआईएल) कंपनी जोजिला सुरंग पर काम कर रही है। अधिकारियों ने बताया था कि मृतकों की पहचान संदीप सिंह और बाल कृष्ण के रूप में हुई है, जो किश्तवाड़ के निवासी थे।
बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी की वजह से प्रशासन ने बांदीपोरा समेत 12 जिलों के लिए एवलांच की चेतावनी जारी की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लिए ‘‘उच्च खतरे” वाले एवलांच की चेतावनी जारी की थी, जबकि बांदीपोरा, बारामुला, डोडा, गांदेरबल, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन और रियासी जिलों के लिए ‘‘मध्यम खतरे” के एवलांच की चेतावनी जारी की गई थी।