झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार दोपहर को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। अवैध खनन मामले में ED ने उनसे पूछताछ की है। देश के इतिहास में ये शायद पहली घटना है जब किसी राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री से ED ने पूछताछ की है।
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren arrives at the ED office in Ranchi after being summoned by them to appear before them in illegal mining case. pic.twitter.com/NRuUuGMHUy
— ANI (@ANI) November 17, 2022
ED दफ्तर में पेश होने से पहले आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा, ‘आज मुझे ED के दफ्तर में जाना है। राज्य में अवैध खनन की जांच ED कर रही है। उस संदर्भ में मुझे तलब किया है। इस संबंध में मैंने एक पत्र ED को भेजा है कि किस प्रकार से 1000 करोड़ के घोटाले का जो जिक्र साहेबगंज जिले से आया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है’। जब से एजेंसी जांच कर रही है, जो आरोप लगे हैं वो कहीं से संभव प्रतीत नहीं होते। कहीं न कहीं एजेंसियों को जांच करने के बाद भी कोई ठोस निर्णय या ठोस आरोप लगाना चाहिए। मैं CM हूं जिस प्रकार से तलब करने का कार्रवाई चल रही है, लग रहा है कि हम देश छोड़कर भागने वाले लोग हैं’।
Allegations don't seem to be possible at all. I feel agencies should come to a concrete conclusion only after a detailed probe. I'm a CM, manner in which summoning is being done makes it look like we're people who flee the country: Jharkhand CM on ED summon in illegal mining case pic.twitter.com/OEkbuFzSdP
— ANI (@ANI) November 17, 2022
सोरेन ने कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल भी राजनीति का हिस्सा बन गए हैं। लोकतंत्र की भावना बरकरार रहनी चाहिए. संवैधानिक पद पर बैठे लोग जिम्मेदार से काम लें।
Such actions create uncertainty in state. It can be called a conspiracy to destabilise Govt.Our rivals were conspiring to topple Govt ever since we came to power.This submarine of conspiracy didn't have strength to rise out ot water-attempts being made to bring it out: J'khand CM pic.twitter.com/aizrUjw3rn
— ANI (@ANI) November 17, 2022
हेमंत सोरेन के भाई और JMM विधायक बसंत सोरेन ने कहा, ‘हम इसे परेशानी नहीं मानते हैं। आज हेमंत सोरेन एजेंसी(ED) के समक्ष अपनी सफाई देने गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं और हेमंत सोरेन ही रहेंगे। नेतृत्व परिवर्तन की जब बारी आएगी तब पार्टी उसपर विचार करेगी’।
CM has gone to the agency & he'll present his case…There is no one else, Hemant Soren is the CM and he will continue to be the CM. Party will contemplate only when a situation of change in leadership occurs: JMM MLA & Jharkhand CM Hemant Soren's brother, Basant Soren in Ranchi pic.twitter.com/ymwsSL6K0X
— ANI (@ANI) November 17, 2022
हेमंत सोरेन की ईडी से आज की पूछताछ से पहले राजधानी रांची में बड़ी संख्या में जेएमएम के समर्थक जुटे. पुलिस ने इसे देखते हुए ईडी दफ्तर में सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए।
J'khand: JMM workers gather in support of CM Hemant Soren at Morabadi ground
"CM is doing good work so he is being trapped," says a supporter
"Modi govt always betrays non-BJP states.Our CM said if he's guilty he should be arrested,still ED sent summon," says another supporter pic.twitter.com/EDJyf5Xw2s
— ANI (@ANI) November 17, 2022
JMM समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता रांची में सीएम आवास के बाहर भी इकट्ठा हुए-
#WATCH | JMM supporters and party workers gather outside the CM residence in Ranchi, Jharkhand. CM Hemant Soren has been summoned by ED today in connection with illegal mining case. pic.twitter.com/c5Dxv0mTLo
— ANI (@ANI) November 17, 2022
राहुल सिन्हा, DC, रांची ने कहा कि ED के समक्ष CM हेमंत सोरेन की पेशी से पहले शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर में 1500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। बैरिकेड्स भी यथासंभव जगहों पर लगाए हैं। एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते भी तैयार किए हैं।
Adequate forces deployed at locations from Morabadi ground to Ratu, Sahjanand chowk, Harmu, Argora chowk, Birsa chowk, Hinoo chowk etc. Barricades placed. Traffic diversions done wherever necessary, esp airport route: Ranchi DC, ahead of CM joining ED probe in illegal mining case pic.twitter.com/8DQuDBKIQV
— ANI (@ANI) November 17, 2022
We're making all arrangements, keeping in mind everything. We'll try to control all kinds of situation, whatever they may be. Whatever it is, situation will be under control: Ranchi city SP Anshuman Kumar ahead of CM Soren joining the ED investigation into illegal mining case pic.twitter.com/UR5nG5c4t4
— ANI (@ANI) November 17, 2022
क्या है पूरा मामला?
झारखंड में खनन घोटाले में जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के रडार पर हैं। मुख्यमंत्री सोरेन पर आरोप है कि उन्होंने सीएम रहते हुए जून 2021 में उन्होंने अपने नाम पर खदान का पट्टा आवंटित कर लिया था। उसके बाद बीजेपी नेता रघुवर दास और बाबूलाल मरांडी ने इस मामले की शिकायत राज्यपाल से की थी और कहा कि ये ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला है। बीजेपी ने मांग की थी कि मुख्यमंत्री को अयोग्य घोषित किया जाए । बाद में बीजेपी की शिकायत पर राज्यपाल ने इस मामले को चुनाव आयोग भेज दिया था। चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर राज्य सरकार से इस मामले से संबंधित दस्तावेजों के प्रमाणीकरण, लीज के नियमों और शर्तों का विवरण मांगा था।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विधानसभा की सदस्यता जाने का भी खतरा मंडरा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सूत्रों सेखबर है कि चुनाव आयोग ने खनन मामले में सीएम सोरेन को दोषी ठहराते हुए विधानसभा से उनकी अयोग्यता की सिफारिश की है। हालांकि अभी तक राज्यपाल ने चुनाव आयोग के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया है, जिसकी वजह से राज्य में असमंजस के हालात बने हुए हैं।
ED ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई, 2022 को मनी लॉन्डरिंग एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था। बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को भी इस मामले में ED ने आरोपी बनाया है। इन दोनों लोगों को 4 और 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर जांच एजेंसी ने 24 अगस्त, 2022 को छापेमारी की थी और इस दौरान ED को झारखंड पुलिस की दो AK-47 राइफल मिली थी।
जांच एजेंसी ने इससे पहले मनी लॉन्डरिंग एक्ट, 2002 के तहत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में करीब 12 करोड़ रुपये सीज किये थे। ED ने राज्य के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी भी ली थी।
ED ने इस मामले में कोर्ट में 16 सितंबर, 2022 को चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट के मुताबिक, 8 जुलाई को जांच एजेंसी को छापेमारी के दौरान पंकज मिश्रा के आवास से मिले दस्तावेजों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पासबुक और दो चेक बुक मिली हैं, जिनमें दो चेक पर हस्ताक्षर भी हैं। हेमंत सोरेन का खाता बैंक ऑफ इंडिया, साहिबगंज में है। ED ने JMM के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल का बयान भी दर्ज किया है।