वाराणसी में बेखौफ अपराधी और लचर कानून व्यवस्था आजकल रोज मीडिया की सुर्खियां बन रही है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जब ये हाल है तो पूरे प्रदेश का क्या हाल है ये आसानी से समझा जा सकता है।
शहर के रोहनिया क्षेत्र के जगतपुर में मंगलवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने लक्सा थाने के दरोगा बिना किसी खौफ सरे आम गोली मार दी इस दौरान दरोगा अजय यादव की सरकारी पिस्टल भी लूटकर बदमाश भाग निकले।
अजय को सीने के दाहिने हिस्से में गोली लगी है। और स्थिति नाजुक बताई जा रही हैं। घटना के बाद अजय को लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार तीन बदमाशों की तलाश में कमिश्नरेट पुलिस ने घेराबंदी की है।
लक्सा थाना के उपनिरीक्षक अजय यादव अपने काम से रोहनिया की ओर जा रहे थे। शाम के समय वे जगतपुर नहर के पास पहुंचे थे कि पीछे से आए बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए गाड़ी रोकी और जब तक दरोगा संभल पाते बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
सीने के दाहिने हिस्से में गोली लगते ही अजय यादव अचेत हो गए। इसके बाद बदमाश उनकी सरकारी पिस्टल लूटकर आराम से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने घायल अजय यादव को अनंत अस्पताल में भर्ती कराया।
इस दौरान मौके पर एसपी ग्रामीण समेत अन्य अधिकारी पहुंच कर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर टीमें बनाकर दबिश देने लगे वहीं समाचार लिखे जाने तक घायल उपनिरीक्षक अजय को अस्पताल की ओटी में इलाज के ले जाया गया।
शहर की कानून व्यवस्था की कोई खोज खबर लेने वाला नहीं है अभी कुछ दिन पहले ही ग्रामीण इलाके के थाने भी वर्तमान पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश के अधीन कमिश्नरेट में सौंपे गये है और आज ये घटना घट गई।