हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है सियासी हलचल बढ़ने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने हिमाचल दौरे की शुरुआत करने से पहले पंजाब के अमृतसर पहुंचे। यहां उन्होंने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के डेरा में अनुयायियों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी डेरे के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से भी मिले। राधा स्वामी सत्संग को डेरा बाबा जयमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है। यह अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है। देश भर में और खासकर पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश में इसके अनुयायी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अकेले हिमाचल प्रदेश में इस डेरे के पांच लाख से ज्यादा अनुयायी हैं। ये अनुयायी हिमाचल के लगभग सभी जिलों में हैं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट भी किया था, ‘बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के नेतृत्व में, आरएसएसबी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे रहा है।’
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से ब्यास स्थित आश्रम में शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/jB7WjaEuf2
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) November 5, 2022
हिमाचल प्रदेश के सुंदरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली जनसभा की। पीएम ने कहा, ‘मैं आज सुबह जब आप लोगों से मिलने आ रहा था, तभी मुझे स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता और कल्पा-किन्नौर के रहने वाले श्याम सरन नेगी जी के दुखद निधन की भी खबर मिली। उन्होंने कहा कि 106 साल की उम्र में देश के पहले वोटर श्याम सरन नेगी के निधन से दुखी हूं। 2 नवंबर को ही उन्होंने पोस्टल बैलेट के जरिए अपना वोट दिया था। निधन से पहले वह अपने कर्तव्य पूरा करके गए हैं। इससे सभी नागरिकों को प्रेरणा लेनी चाहिए। 106 वर्षीय नेगी जी ने अपने जीवन में 30 से ज्यादा बार मतदान किया था।’
Himachal Pradesh CM Jairam Thakur felicitates PM Modi ahead of his public address, in Mandi#HimachalPradeshElections pic.twitter.com/Jd379WC3cs
— ANI (@ANI) November 5, 2022
पीएम मोदी ने कहा, इस बार का हिमाचल चुनाव बहुत खास है। इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा। उन्होंने कहा, हिमाचल के लोग, यहां के युवा, यहां की माताएं-बहनें इस बात को अच्छी तरह समझ रही हैं कि यहाँ तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है। हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी का मन बना चुके हैं।
This time Himachal's election is very special. This time, each vote will decide the development journey of Himachal for the next 25 years. People know that BJP means stability, priority to development.People of Himachal have decided to form BJP government again: PM Modi, in Mandi pic.twitter.com/htMZbnzCD3
— ANI (@ANI) November 5, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि 50 साल से ज्यादा हो गए जब कांग्रेस ने गरीबी हटाओ की बात कही थी। यह वादा किया था कि कांग्रेस पूरे देश से गरीबी हटा देगी। चुनाव होते गए, गरीबी हटाओ का नारा देकर कांग्रेस सरकार बनाती गई, लेकिन देश से गरीबी नहीं हटी। हिमाचल में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है। कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है।
Mandi | I came to know about sad demise of Shyam Saran Negi, first voter of Independent India, who passed away at the age of 106. On Nov 2,he voted for this #HimachalPradeshElections through postal ballot. He fulfilled his duty before he died, it should motivate every citizen: PM pic.twitter.com/WHgyln4VbD
— ANI (@ANI) November 5, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झूठे वादे करना, झूठी गारंटी देना, कांग्रेस की पुरानी तरकीब रही है। किसानों को कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस किस तरह झूठ बोलती आ रही है, इसका भी गवाह पूरा देश रहा है।
पीएम बोले कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि हमारा देश, रक्षा साजो-सामान के मामले में आत्मनिर्भर बने। आजादी के बाद देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र में ही किया था। तब से लेकर जब तक कांग्रेस की सरकार रही, तब तक उसने रक्षा सौदों में जमकर दलाली खाई, हजारों करोड़ के घोटाले किए। वो सेना के लिए हर खरीद में कमीशन चाहती थी, अपने नेताओं की तिजोरी भरना चाहती थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की पहचान है कि जो कहती है, वो करके दिखाती है। कांग्रेस, हमारे फौजी साथियों को, हिमाचल में बड़ी संख्या में लोगों को झूठ बोलती रही। वह 40 साल से देश के फौजियों से वादा करती आ रही थी कि वन रैंक वन पेंशन लागू करेंगे। लेकिन इतने सालों तक सरकार में रहने के बावजूद उसने कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प लिया, उसे सिद्ध करके दिखाया। भाजपा ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया, आज अयोध्या में इतना भव्य राम मंदिर बन रहा है। कांग्रेस की सच्चाई ये है कि 2012 में जिस घोषणा पत्र पर वो चुनाव जीते, वादे किए थे, एक भी काम उन्होंने नहीं किया।
उन्होंने कहा कि हमने फ्री वैक्सीन दी, अगर हिमाचल में कांग्रेस की सरकार होती तो कोरोना वैक्सीन सबसे आखिर में पहुंचती। आपने सही बटन दबाया और इसी वजह से यहां विकास हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हिमाचल में जो 5-5 साल में सरकार बदलने का रिवाज चल रहा था, वो ही हिमाचल के विकास में रुकावट का कारण बना है। इस बार यही रिवाज बदलकर हिमाचल को दिखाना है. अगर मरीज बार-बार दवाई बदले तो वो ठीक नहीं हो सकता, तो बार-बार सरकार बदलने से कैसे विकास हो सकता है? कांग्रेस ने जो हिमाचल का नुक़सान किया है उसकी भरपाई करने के लिए भाजपा को फिर एक बार जिताना आवश्यक है’।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि अगर हिमाचल के लोगों ने भाजपा को सेवा का मौका नहीं दिया होता तो आज 9 लाख घरों में नल से जल नहीं पहुंचता। उज्ज्वला का सिलेंडर नहीं पहुंचता। आयुष्मान योजना और हिमकेयर योजना के तहत लोगों को मुफ्त इलाज नहीं मिलता। गरीबों को मुफ्त में राशन मुहैया नहीं होता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल में आज अपनी दूसरी रैली सोलन के ठोडो मैदान में की। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आप सभी के आशीर्वाद से बनेगी, मुझे यह पूरा विश्वास है। पीएम ने कहा कि हिमाचल में बिताए गए समय की लंबी स्मृतियां आज भी ताजा हैं। ऐसा बहुत कम होता है कि एक पीएम हिमाचल प्रदेश के हर गली मोहल्ले को जानता हो। उन्होंने कहा कि मैं देश में रहूं या विदेश में, लेकिन ना हिमाचल मुझे छोड़ता है,और ना ही मैं हिमाचल को छोड़ता हूं। मैं इजराइल में हिमाचली टोपी पहनकर गया था। नेपाल दौरे के दौरान मैंने वहां के प्रधानमंत्री को कांगड़ा की राधा कृष्ण की पेंटिंग भेंट दी थी। हाल में ही अपने केदारनाथ दौरे के दौरान मैंने हिमाचल का चोला पहना था।
पीएम मोदी ने सोलन की भी रैली में कांग्रेस को खूब कोसा और कहा कि हिमाचल को आज सबसे ज्यादा जरूरत है- राज्य को स्थायित्व देने वाली बीजेपी सरकार की। स्थिर सरकार में विकास भी तेज होता है और सरकार की जनता के प्रति अपनी जवाबदेही भी रहती है। कांग्रेस के वर्षों के शासनकाल में ऐसे कई स्वार्थी तत्व और समूह पैदा हो गए हैं जो भारत में स्थिर सरकार नहीं देखना चाहते। देश के छोटे राज्य हमेशा से इन स्वार्थी समूहों के निशाने पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा धोखा देने का रहा है।
Himachal Pradesh | During Congress rule, there were various groups that had a vested interest in unstable govts. Small states were the target of such self-centered groups. These groups worked only for their own interests: PM Modi in Solan pic.twitter.com/0LjHcHGeI9
— ANI (@ANI) November 5, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज युरिया किसानों के लिए विदेशों से लाना पड़ता है। एक बोरी 2 हजार रुपए में लाते हैं, लेकिन दो हजार की बोरी मेरे किसानों को 270 से भी कम रुपयों में दी जाती है’। 8 दिसंबर के बाद डबल इंजन की सरकार काम संभालेगी तो हम किसान बागवानों के लिए काम आगे बढ़ाएंगे। कुछ लोग 100 रुपये की छूट देते हैं और 1000 रुपये का विज्ञापन छपा देते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहें।
HP | We have to bring urea from abroad, one sack of urea costs us Rs 2000 but we give it to our farmers for less than Rs 270. Our govt bears the rest of the expenses. Some people who give Rs 100 subsidy spend Rs 1000 for publishing advertisement regarding it: PM Modi in Solan pic.twitter.com/rK3wybyt0z
— ANI (@ANI) November 5, 2022
सोलन की रैली ख़त्म होने के बाद पीएम मोदी का काफिला जब लौट रहा था तो उनका काफिला अचानक से रुका और मोदी कार से निकलकर सड़क किनारे कुर्सियों पर बैठे डिस्ट्रॉफी बीमारी से पीड़ित बच्चों से मिलने पहुंच गए। पीएम मोदी ने सभी बच्चों से हाथ मिलाया और उन्हें आशीर्वाद दिया। बच्चों ने पीएम को पोस्टर भी भेंट किए। पीएम ने बच्चों से बातचीत भी की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi met locals during his roadshow in Solan, Himachal Pradesh today#HimachalPradeshElections pic.twitter.com/mHTFtiHhd6
— ANI (@ANI) November 5, 2022