सुकेश चंद्रशेखर ने LG को चिट्ठी लिखकर सत्येंद्र जैन और तिहाड़ के पूर्व DG पर धमकाने का लगाया आरोप, केजरीवाल का जवाब- ‘बीजेपी की ये मनोहर कहानियां हैं’
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के नाम एक पत्र लिखा है जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। सुकेश ने इस पत्र में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सुकेश ने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल को लिखे उसके पत्र के सार्वजनिक होने के बाद सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ के पूर्व महानिदेशक के साथ मिलकर उसे धमकी दी।
Conman Sukesh Chandrashekhar in a letter to his lawyer alleges, "Delhi Minister Satyendar Jain & ex-Tihar DG are threatening me after my complaint to Delhi's LG went public".
— ANI (@ANI) November 5, 2022
सुकेश ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी आरोप लगाया है और लिखा है कि ने केजरीवाल ने उससे पार्टी फंड के लिए 500 करोड़ रुपये जमा करने को कहा था। सुकेश ने अपने पत्र में कहा है कि वह सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता है। उसने ‘आप’ को 50 करोड़ रुपये दिए हैं और इसके बदले में ‘आप’ ने उसे साउथ इंडिया में बड़ा पद देने का वादा किया था एवं साथ ही राज्यसभा में भेजने का भी वादा किया गया था।
"Kejriwal Ji why you forced me to bring 20-30 individuals to contribute Rs 500 cr to the party in return of seats," reads Sukesh Chandrashekhar's letter that has been confirmed by his lawyer pic.twitter.com/ykRxNsJbyz
— ANI (@ANI) November 5, 2022
अपने पत्र में सुकेश ने आगे लिखा कि 2017 में पार्टी सिंबल केस में मेरी गिरफ्तारी हुई थी। उस समय मैं तिहाड़ जेल में बंद था। तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान उस समय केजरीवाल सरकार में जेल मंत्री रहे सत्येंद्र जैन कई बार आकर मुझसे मिले थे।
चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा है कि, “इसके बाद 2019 में सत्येंद्र जैन और उनके सचिव एवं उनके करीबी दोस्त सुशील ने फिर जेल में मुझसे मुलाकात की। मुझे जेल में सुरक्षित रहने तथा बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हर महीने दो करोड़ रुपये देने को कहा। साथ ही, उन्होंने मुझे डीजी जेल संदीप गोयल को 1.50 करोड़ रुपए का भुगतान करने के लिए कहा। बताया गया कि डीजी उनका लॉयल एसोसिएट है। सुकेश ने पत्र में लिखा है कि ‘दो-तीन महीने में लगातार दबाव बनाकर मुझसे कुल 10 करोड़ रुपए निकाले गए। ये सभी पैसा कोलकाता में मंत्री सत्येंद्र जैन के खास एसोसिएट चतुर्वेदी ने कलेक्ट किया। टोटल 10 करोड़ रुपए सत्येंद्र जैन और 12.50 करोड़ रुपए डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल को, बतौर प्रोटेक्शन मनी दिए’।
सुकेश ने पत्र में लिखा है कि जांच के दौरान मैंने सत्येंद्र जैन, आम आदमी पार्टी और डीजी जेल को भुगतान की गई राशि के सभी विवरणों का खुलासा किया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है।
उसने कहा, अभी सत्येंद्र जैन तिहाड़ की जेल-7 में बंद हैं. वह मुझे डीजी जेल और जेल प्रशासन के माध्यम से धमकी दे रहे हैं। मुझे उच्च न्यायालय में दायर शिकायत को वापस लेने के लिए कह रहे हैं. मुझे गंभीर रूप से परेशान किया गया है और धमकी दी गई है।
आम आदमी पार्टी ने चंद्रशेखर के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी को ‘बीजेपी की मनोहर कहानियां’ बताया। केजरीवाल ने कहा, ‘मोरबी हादसे से ध्यान भटकाना था। मीडिया में सोमवार को पूरा दिन मोरबी चला, लेकिन मंगलवार को मीडिया से मोरबी गायब हो गया है। ये बीजेपी की मनोहर कहानियां कोई नहीं खरीदेगा। अगले दिन उस केस पर एफआईआर क्यों नहीं कराई?’
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है – वो रोज़ केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में उसे मदद करेगी। मैंने सुना है अगले हफ़्ते उसे नड्डा जी बीजेपी में शामिल करवायेंगे’।
MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है – वो रोज़ केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में उसे मदद करेगी।
मैंने सुना है अगले हफ़्ते उसे नड्डा जी बीजेपी में शामिल करवायेंगे।
— Manish Sisodia (@msisodia) November 5, 2022
इस चिट्ठी के सामने आते ही बीजेपी ‘आप’ पर हमलावर हो गई। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि ‘ठग के घर में महाठग ने ठगी कर दी। सुकेश से ‘आप’ ने 50 करोड़ रुपए ले लिए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी सुकेश ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए की प्रोटेक्शन मनी दी है. आम आदमी पार्टी ने सुकेश को राज्यसभा भेजने का लालच दिया था’।
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी इस मामलेर को लेकर ट्वीट किया, ‘जेल में बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन ने सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपए की प्रोटेक्शन मनी ले ली। वहीं साउथ इंडिया में कोई बड़ा पद देने का झांसा देकर 50 करोड़ रुपए और वसूल लिए. उन्होंने सवाल किया कि ये आप के नेता हैं या रंगदारी वसलू करने वाले बदमाश?’
AAP and it’s jailed Jail Minister Satyendra Jain conned conman Sukesh Chandrashekhar, extracted 10 crore as protection (in Tihar) money and 50 crore for an influential party position in South India. AAP leaders are extortionists.
Satyendra is still a minister in Kejriwal’s Govt… pic.twitter.com/mMSmXCOAUc— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) November 1, 2022
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने यह चिट्ठी 18 अक्टूबर को लिखी थी. अब इस मामले में एलजी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि अगर इन आरोपों में सच्चाई मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।