बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने बेवाक बयानों की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं। शनिवार को एक नेशनल न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा है कि वह अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ना चाहती हैं। कंगना ने कहा कि अगर जनता चाहती है कि वो चुनाव लड़ें और बीजेपी उन्हें टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
राजनीति में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात: कंगना-
हिमाचल की रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजनीति में आने को लेकर कहा, “‘जिस तरह की परिस्थिति होगी, अगर सरकार चाहेगी कि मेरी भागीदारी हो, तो मैं सभी प्रकार की भागीदारी निभाने के लिए तैयार हूं।’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात होगी कि यदि हिमाचल प्रदेश के लोग मुझे सेवा करने का मौका दें. तो निश्चित रूप से, मैं करुँगी।’
कंगना ने कहा- 2014 से हम हुए बीजेपी कंवेर्टेड-
कंगना ने इस इंटरव्यू में ‘अपने परिवार के कांग्रेस से ताल्लुक’ के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘ये बात बिल्कुल सही है कि मेरा परिवार हमेशा से कांग्रेस को सपोर्ट करता रहा है। मैं राजनीतिक परिवार से आती हूं. मेरे पिता भी राजनीति से ताल्लुक रखते हैं। मेरे पिता ने बहुत सारा काम कांग्रेस के माध्यम से ही कीं हैं, लेकिन 2014 में जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तब हमारा ट्रांसफॉर्मेशन हुआ। मेरे पिता ने मुझे मोदी जी के बारे में बताया और 2014 में हमारा परिवार ऑफिशली बीजेपी कंवर्टेड हो चुका है। मेरे पिता मोदी जी, योगी जी को पसंद करते हैं। अब तो वो सुबह उठते समय ‘जय मोदी जी’ और शाम को ‘जय योगी जी’ का जाप करते हैं। वो पूरा कंवर्ट हो गए हैं’।
पंगा गर्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा ‘महापुरुष’ –
कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की और उन्हें ‘महापुरुष’ कहा। कंगना ने कहा कि यह दुख की बात है कि मोदी जी और राहुल गांधी दोनों प्रतिस्पर्धी हैं। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘अटल वाजपेयी जी के बाद से हमें एक ऐसे इंसान की जरूरत थी जो देश को सही दिशा में गाइड कर सके। मोदी जी कर्मठ हैं। वह अप्रोचेबल हैं। लोगों तक उनकी पहुंच है। हर शख्श से वो पर्सनल लेवल पर कनेक्ट करते हैं, चाहे किसान हो या बिजनसमैन सबको लगता है कि मोदी जी उनकी बात कर रहे हैं। यही एक लीडर की खासियत है।’
हिमाचल प्रदेश चुनाव पर क्या बोली कंगना?-
कंगना ने कहा हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव पर पूछे गए सवाल पर कहा कि हिमाचल के लोग आम आदमी पार्टी के झूठे वादों में नहीं आएंगे। यहाँ लोगों के पास खुद का सोलर पावर है, लोग अपनी सब्जियां खुद उगाते हैं। मुफ्त की घोषणाओं से यहाँ आप को फायदा नहीं होने वाला है। हिमाचल के लोगों को मुफ्त का कुछ भी नहीं चाहिए।
बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर भी बोली कंगना-
कंगना रनौत ने कहा कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म कभी खत्म नहीं हो सकता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि अब दर्शक जागरूक हो गए हैं। जनता अब कह रही है कि ये सब नहीं चलेगा, काम करके दिखाओ। बॉलीवुड में धीरे धीरे स्टार कल्चर भी खत्म हो रहा है।
ट्विटर पर वापसी करना चाहती हैं कंगना –
ट्विटर पर वापसी करने को लेकर कंगना ने कहा कि, अगर उनका अकाउंट रिवाइव किया जाता है तो लोगों को बहुत मसाला मिलेगा। बताते चलें कि कंगना रनौत का ट्विटर अंकाउट मई 2021 से ही ब्लॉक है।