देश भर में आज दिवाली मनाई जा रही है लेकिन उससे पहले ही दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण बढ़ गया है। सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली और आस पास के इलाकों में वायु प्रदुषण में बढ़ोतरी के कारण हर तरफ धुंध दिखाई दी। दिल्ली में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 276 है जो कि (खराब) श्रेणी में आता है। दिल्ली से सटे नोएडा की हवा तो बेहद खराब है। यहां AQI 309 रिकॉर्ड किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अधिकारियों के मुताबिक़ दिवाली के बाद यानि सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक हवा के “गंभीर श्रेणी” में पहुँचने की संभावना है।
विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में पटाखे की बिक्री और जलाने पर रोक के बावजूद दिवाली की रात भारी मात्रा में पटाखे जलाने जाने की आशंका है। और अगर ऐसा हुआ तो मंगलवार सुबह तक राजधानी की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है।
बता दें कि दिल्ली में पटाखों पर बैन लगा हुआ है। अगर कोई शख्श यहाँ पटाखा फोड़ता हुआ मिला तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और तो और, 6 महीने जेल में भी काटने पड़ सकते हैं। दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर 5 हजार जुर्माना और 3 साल की सजा का प्रावधान है।
इस समय कई राज्यों में खरीफ फसलों की कटाई हो रही है। किसानों ने अपने खेतों में पराली जलाने का काम भी शुरू कर दिया है। वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उत्तरी भारत में 850 जगहों पर पराली जलाने की जानकारी सामने आई हैं,जिसकी वजह से प्रदूषण में पांच फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) ने हवा के रुख के संबंघ में जानकारी देते हुए बताया है कि आज सुबह तक पांच किमी की रफ्तार से उत्तर दिशा से हवा चल रही थी, लेकिन सोमवार रात या मंगलवार से हवा की दिशा में परिवर्तन होगा और हवा उत्तर-पूर्व व उत्तर-दक्षिण की ओर से चलनी शुरू होगी और हवा की रफ्तार में भी कमी आएगी जिससे प्रदूषण बढ़ने की आशंका प्रबल हो जाएगी.
सोमवार को दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई-
नोएडा- 309
दिल्ली- 276
फरीदाबाद-200
गाजियाबाद- 270
ग्रेटर नोएडा- 202
गुरुग्राम- 251