वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत डॉ शशिकांत सिंह महाविद्यालय में युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सीवों मंगरु राजभर, और बबुआ राम यादव ग्राम प्रधानपति बरियासनपुर रहें। इन दोनों की उपस्थिति में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र और छात्रों को सरकार की तरफ से युवा शक्ति के सशक्तिकरण के लिए और आने वाले भविष्य की चुनौती के लिए तैयार करना हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया के विजन से जोड़ने में भी ये योजना कारगर होगी। ये अलग बात है की मोबाइल रिचार्ज के लिए बच्चों को रोजगार भी देना होगा जिसके लिए सरकार ने पहले ही वादा किया है करोड़ों रोजगार देने का।
कॉलेज के संस्थापक और प्रबंधक कीर्ति भूषण सिंह ने कहा सरकार गांव और ग्रामीण अंचलों को मजबूती और स्वालम्बन के राह पर ले जाना चाहती है। इसलिए इस कार्यक्रम के वितरण में मुख्य अतिथि के तौर पर हमनें ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया था। ये ही सही मायनों में जनता के सेवक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के प्रहरी है। दिनरात गर्मी हो या सर्दी अपने क्षेत्र में मिलते है। ऐसे में इनको समाज के ऐसे कार्यो में आगे लाया जाना चाहिए। हमें गांव को मजबूत और साक्षर बनाना है इसलिए हमारा महाविद्यालय भी क़्वालिटी एजुकेशन पर ज्यादा बल देता है।
हम जिला प्रशासन के साथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के भी आभारी है जिन्होंने कार्यकम को कुशलता से पूरा करने में सहयोग दिया। नोडल अधिकारी मुकेश कुमार पन्थ का आभार।
डॉ शशिकांत सिंह महाविद्यालय में स्मार्ट फ़ोन और टैबलेट का वितरण में प्रधाननाचार्य कमलेश तिवारी, हरि ओम गुप्ता, पंकज, प्रीति श्रीवास्तव, किरण राय, किरण सिंह, पूजा सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, अमित शर्मा, ममता चौरसिया, प्रीति पाल, अभिषेक, कृष्ण कुमार भारती, अरुण सिंह, प्रताप यादव, भी उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालन रितेश श्रीवास्तव और अमित कुमार ने सफलतापूर्वक किया।