प्रयागराज में छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है 4 जनवरी को छोटा बघाड़ा चांदपुर सलोरी क्षेत्र में छात्रों द्वारा रैली निकाली गई जिसमें सरकार द्वारा भर्ती परीक्षाओं में की जाने वाली देरी को लेकर काफी उपद्रव किया इसको लेकर जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र एवं कर्नलगंज थाना क्षेत्र में कई मुकदमे कायम हुए। एवं पुलिस वाले कई कार्यवाही की गई अभी कुछ दिनों पूर्व ही मांग मेला क्षेत्र में भर्ती प्रक्रिया में होने वाली देरी को लेकर छात्रों ने मुंडन संस्कार कल सरकार का विरोध किया जिस में भी पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तारे गंज थाना क्षेत्र में मुकदमा दायर किया गया एवं कई लोगों की गिरफ्तारी की गई। लेकिन आज तब हद हो गई जब छात्रों द्वारा रेलवे भर्ती एवं टीइटी परीक्षा के विरोध में प्रयाग स्टेशन में रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया एवं सैकड़ों की संख्या में वहां अवरोध कर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोक लिया।
पुलिस द्वारा उनको रोके जाने के बाद छात्रों ने पथराव कर दिया जिसमें कुछ पुलिसवाले घायल भी हो गए जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए छात्रों को खदेड़ा। पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ की कंपनी एवं आरिफ की कंपनी के साथ पीएसी की दो कंपनियों ने पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और संदिग्ध लॉजों में घुस घुस कर उपद्रवी छात्रों को ढूंढने एवं गिरफ्तार करने की कार्रवाई की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने काफी बल प्रयोग किया एवं दिल्ली जैसे क्षेत्र में घुसकर छात्रों के को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की।