पूर्वी राजस्थान के दौसा जिले में आयोजित किसान सम्मान समारोह में किसान नेता कृष्ण जून सहित संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक योगेन्द्र यादव व अन्य गणमान्य किसान योद्धाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में किसान योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए हजारों किसान उपस्थित रहे।
हरियाणा से राजस्थान पहुंचे श्री कृष्ण जून ने कहा कि प्रधानमंत्री को लगता था कि वो देश के किसानों पर मनमानी करके उनके हक और जमीनें पूंजीपतियों को सौंप सकते हैं। पर हमारे किसानों ने उनको बता दिया कि जब जब किसान हितों पर बात आएगी वो अपने छोटे छोटे मतभेद भूलकर साथ में मिल तानाशाही फरमानों के खिलाफ सरकार से लड़ेंगे और जीतेंगे भी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी व विपक्ष के अन्य नेताओं ने किसानों के अधिकारों की लड़ाई में सड़क से संसद तक सहयोग दिया इसके लिए पूरी किसान कौम उनकी आभारी रहेगी।
कृष्ण जून ने कहा कि अभी तक सरकार ने आंदोलन के दौरान किसानों पर हुए मुकदमे वापिस नहीं लिए हैं। यदि जल्द ही सभी किसानों से मुकदमे नहीं हटे तो वो किसान मोर्चा के साथियों के साथ मिलकर दोबारा से आंदोलन करने को तैयार हैं। उन्होंने पूर्वी राजस्थान के किसानों की आंदोलन में भागीदारी पर सराहना की और उनको धन्यवाद दिया। किसान नेता ने कहा कि जब बात खेती किसानी की आती है तो हमारी सबसे बड़ी जाति किसान है।
हम सबको अपने छोटे छोटे मतभेद भूलकर भाईचारा बना अपने अधिकारों की लड़ाई में साथ आना चाहिए। इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक योगेन्द्र यादव ने भी किसानों से मुकदमों को शीघ्र वापिस ना लेने पर आंदोलन करने की बात कही और सरकार को चेताया।