आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के चलते प्रयागराज के संगम से विश्व के सबसे बड़े सफाई अभियान का शुभारंभ हुआ।शुभारंभ का दायित्व भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संगम तट पर गंगा आरती के बाद शुरू किया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।वह एमएनआईटी के स्वच्छ कार्यक्रम में भी शरीक हुए।
प्रयागराज से शुरू हुए इस बड़े कार्यक्रम के बाद अब अगले एक महीने तक ये कार्यक्रम चलेगा। बताया गया है इस दौरान देश के 60 लाख गांवों से 75 लाख किलो ग्राम प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा किया जायेगा। जिसमे गुटखे,काफी और चिप्स के रैपर के अलावा अन्य प्लास्टिक होगी।याद रहे कि साल 2019 में कुंभ मेला प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़े सफाई अभियान का कीर्तिमान बनाने का संकल्प लिया जिसकी शुरुआत एक हजार से ज्यादा सफाई कर्मियों द्वारा पूरे संगम क्षेत्र में सफाई कार्य करके किया गया था।ये भी काबिले गौर है तो उसी दौरान प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में सफाई कामगारों के पैर पखारे थे।ये बात अलग है कि उसके बाद इन सफाई कामगारों की पूंछ परख करने वाला कोई नहीं था। बहरहाल कोरोना महामारी के कारण सफाई अभियान रुक गया था। लेकिन अब एक बार पुनः सफाई अभियान 2.0 के तहत 7500000 किलो प्लास्टिक कचरा बटोर कर एक विश्व रिकॉर्ड कायम करने के साथ-साथ विश्व के सबसे बड़े सफाई अभियान के तहत अब तक की सबसे ज्यादा प्लास्टिक बटोरने का कार्य किया जाएगा।
इस पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रयागराज से शुरू किए जाने वाले इस अभियान के तहत पूरे देश के 600000 गांवों को जोड़ा जाएगा। जिसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब तक के जितने भी अभियान या सफाई पखवाड़े चलाए गए हैं वह शहरों तक ही सिमट के रह गए लेकिन जब हम ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान चलाते हैं। या लेकर जाते हैं तो इसका असर कई महीनों में अलग-अलग क्षेत्रों एवं समुदायों में पड़ता है। और स्वच्छता को लेकर जागरूकता ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार होती है वहां आगे जाकर शहरों को भी प्रभावित करती है।ये राष्ट्रव्यापी अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा।
एमएनएनआइटी में स्वच्छ भारत कार्यक्रम में बोले केंद्रीय मंत्री-
इसके पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआइटी) के आडीटोरियम हाल में स्वच्छ भारत कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वतंत्रता के आंदोलन में प्रयागराज के लोगों ने अग्रणी भूमिका निभाई थी।उसी तरह यहां के लोग स्वच्छता में भी इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए लोगों में सोच विकसित करनी होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहां कि स्वच्छता के लिए हम बलिदान नहीं,वरन योगदान मांग रहे हैं। जैसे बंदिशों से देश को स्वतंत्र कराया गया था। उसी तरह गंदगी से देश को मुक्त कराने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस दौरान स्वच्छता से करें मित्रता, छोटी सोच से बड़ी उपलब्धि प्राप्त होती है का स्लोगन भी दिया। उन्होंने ये भी कहा कि स्वच्छता से शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।वह चंद्रशेखर आजाद पार्क भी गये और वहां अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की ।उनके साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। उन्होंने भी अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।