पटना: बिहार की राजधानी पटना अब अपराध की राजधानी बनती जा रही है। अपराधियों ने मंगलवार की शाम विमान कंपनी इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय पटना एयरपोर्ट पर पदस्थापित रूपेश कुमार अपने घर जा रहे थे। बेखौफ अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला। इस घटना से बिहार के सत्ता समाज समेत ब्यूरोक्रेसी में सनसनी फ़ैल गई। रुपेश की पहुंच बिहार के सभी आईएएस ,आईपीएस, राजनेता तक थी । बिहार की राजधानी पटना में बेलगाम अपराधियों ने उन्हें गोली उस समय मारी जब वह अपने कार्यालय से घर जा रहे थे । यह घटना शास्त्री नगर थाना की है । गोली लगने के बाद आनन-फानन में रूपेश को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अपराधी आराम से गोली मार कर चलते बने । उसके बाद पटना पुलिस अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची। पटना पुलिस का दावा है कि अपराधी किसी भी सूरत में नहीं बचेंगे । बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। बताया जाता है कि रुपेश एक-दो दिनों पहले सपरिवार बिहार के बाहर से घूम कर पहुंचे । रुपेश के घर पर उनका नन्हा सा बच्चा उनका इंतजार कर रहा था।अभी वह घर पहुंचने वाले ही थे कि अपराधियों ने कई गोलियां मार दी । खबर सुनते ही रुपेश की पत्नी दहाड़ मार कर रोने लगी जैसे ही यह खबर आला अधिकारियों के पास पहुंची सभी अधिकारी आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे