नई दिल्ली।। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन के लिए देश के इन राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका जाहिर की है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है अगले चार-पांच दिनों के दौरान देश के कुछ राज्यों व शहरों में बारिश की संभावना है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है जो कि ठिठुरन को और बढ़ाएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में अगले दो दिन में बारिश के आसार हैं। वहीं यूपी, बिहार में 15-16 दिसंबर को बारिश हो सकती है। इसके अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश व सर्दी का असर बने रहने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और उत्तराखंड में भी बारिश व ठंड रहेगी।
वहीं, 16 और 17 दिसंबर को तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराईकल और केरल के आस पास के क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है।