प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के जाने माने शिक्षाविद और हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ शशिकांत सिंह की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुये डॉ शशिकांत सिंह डिग्री कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की गई और उनके कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को भोजन भी वितरित किया गया।
गौरतलब है कि 2013 में डॉ शशिकांत सिंह के असमय देहावसान हो जाने के बाद उनके शिक्षा के लगाव को देखते हुये और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से उनके ही नाम पर डॉ शशिकांत सिंह डिग्री कॉलेज की स्थापना की गई थी। वाराणसी में उनके पढ़ाये गये छात्रों और शिक्षाविदों के बीच उनकी लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है।
डॉ शशिकांत सिंह डिग्री कॉलेज के माध्यम से उनके दिखाये रास्ते पर प्रतिवर्ष बच्चें अपनी पढ़ाई पूरी करके अपना, अपने परिवार और समाज का नाम रोशन कर रहे है।
बता दें कि डॉक्टर शशिकांत सिंह पीजी कॉलेज, बरियासनपुर, वाराणसी ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की पढ़ाई में अभूतपूर्व योगदान दे रहा है। पेशे से शिक्षक रहे डॉ शशिकांत सिंह के नाम पर उनके दोनों बेटों के द्वारा इस कॉलेज की स्थापना साल 2015 में की गई।
पेशे से सिविल इंजीनियर रहे विभूति भूषण सिंह और मैकेनिकल इंजीनियर कीर्ति भूषण सिंह ने अपने पिता की स्मृति में इस कॉलेज की स्थापना की। विभूति भूषण इस कॉलेज के सह-संस्थापक और प्रबंधक थे। उन्होंने इस इंस्टिट्यूट की स्थापना इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर की ताकि रूरल एरिया से आए छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन कम से कम पैसे देकर मिल सके और ग्रामीण परिवेश के बच्चें दुनिया के कदम से कदम मिला कर चल सके।
यह कॉलेज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध है। इस कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में लड़कियों की संख्या ज्यादा है, और कॉलेज इन लड़कियों को भरपूर सहयोग प्रदान करता है और उन्हें प्रोत्साहित करता है।