Valentine Day: वैलेंटाइन डे का दिन प्यार में डूबे हर प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद ख़ास होता है। वैलेंटाइन डे के दिन लव बर्ड्स एक दूसरे से अपने दिल के जज्बात बयां करते हैं। साथ ही तोहफा देकर और सूंदर मैजेस भेजकर अपने मोहब्बत का इजहार करते हैं। इन दिन उन बातों का ख्याल रखना और भी जरूरी हो जाता है जो आपके साथी को नापसंद है। क्योंकि जाने अनजाने में की गई कोई भी गलती इस दिन का मजा पूरी तरह से बिगाड़ सकती है।
आज के दिन हर कोई अपने पार्टनर से बेहतर तोहफे व ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं। यहां वाली बात ये है कि अगर आप अपने पार्टनर के ड्रेस सेंस की तुलना किसी और से कर देते हैं तो ये बात आपके पार्टनर को खराब लगती है।
अपने पार्टनर को गिफ्ट सोच समझकर दें। इस तरह का गिफ्ट नहीं होना चाहिए जो आपके पार्टनर को अच्छा ना लगे और उन्हें ठेस पहुंचे।
इस ख़ास मौके पर अपने पार्टनर से उनके एक्स या पास्ट रिलेशन की बात नहीं करें। ऐसा करने से हो सकता है कि उन्हें अपने एक्स की बातें और उनकी यादें ताजा हो जाए।
अगर आपके पार्टनर किसी चीज के लिए सहमत नहीं हैं तो जिद नहीं करें। अगर आप स्मोक करते हैं तब भी आज के दिन अपने पार्टनर के साथ बैठकर स्मोक ना करें। हो सकता है उन्हें असहज महसूस होता हो। अगर आपके पार्टनर ड्रिंक करने के लिए तैयार हों तो आप साथ मिलकर एन्जॉय कर सकते हैं।
आज का दिन स्पेशल बनाने के लिए जरूरी है कि समय से पहले निर्धारित स्थान पर मिलने पहुंचे। सीरियस बातों के बीच अचानक मजाक ना करें। आपके पार्टनर इस चीज को लाइक नहीं करेंगे।
वैलेंटाइन डे का दिन हर किसी के लिए ख़ास होता है। आज के दिन अपने पार्टनर को स्पेशल होने का एहसास कराना ही आपका जरूरी उद्देश्य होना चाहिए। शक्की मिजाज वाले लड़कों से लडकियां बहुत चिढ़ती हैं।