टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ED ने उन्हें समन भेजा है जिसमे रकुल को 19 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। इसके पहले बीते सितंबर महीने में भी रकुल ED के सामने पेश हुई थी। सितंबर में ED के अधिकारियों ने रकुल से करीब ढाई घंटे पूछताछ की थी। बताया जाता है कि यह केस 4 साल पुराना ड्रग्स से जुड़ा मामला है. इस मामले में ED टॉलीवुड के कई अभिनेताओं से पूछताछ कर चुकी है।
Actor Rakul Preet Singh summoned by Enforcement Directorate over drugs-related money laundering case. Read more here. @Rakulpreet #RakulPreet #MoneyLaundering @dir_ed https://t.co/25ivVlqZaI
— The Telegraph (@ttindia) December 16, 2022
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत से ED ने 2021 में भी पूछताछ की थी। अब उनसे मामले के कथित मनी-लॉन्ड्रिंग पहलू पर पूछताछ की जाएगी। साक्षी टीवी की के मुताबिक इस मामले में, राणा दग्गुबाती, पुरी जगन्नाध, रवि तेजा, चार्मी कौर, नवदीप और अन्य हस्तियों को भी नोटिस जारी किए गए हैं।
मालूम हो कि टॉलीवुड ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ 2 जुलाई, 2017 को हुआ था। उस समय सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक म्यूजिशियन केल्विन मस्कारेनहास और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 30 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की थी। गिरफ्तार लोगों ने कथित तौर पर जांचकर्ताओं को बताया था कि वो फिल्मी हस्तियों, सॉफ्टवेयर इंजीनियरों और यहां तक कि कुछ कॉर्पोरेट स्कूलों के छात्रों को ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं। टॉलीवुड की कुछ मशहूर हस्तियों के मोबाइल नंबर कथित तौर पर उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में पाए गए थे। इस मामले के बाद ही पिछले साल टॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां नशीले पदार्थों की सप्लाई के सनसनीखेज रैकेट के सिलसिले में ईडी के सामने पेश हुईं थीं। अधिकारियों ने 11 केस में चार्जशीट भी दाखिल की थी.
साल 2021 के बाद से, कई टॉलीवुड हस्तियां LSD और MDMA जैसे नशीले पदार्थों की सप्लाई के सनसनीखेज रैकेट के सिलसिले में ईडी के सामने पेश हुईं हैं। इस मामले में रकुल प्रीत, राणा दग्गुबाती, तेजा, पुरी जगन्नाथ, चार्ममे कौर और मुमैथ खान सहित अन्य को पूछताछ के लिए तलब किया गया।