फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं लेकिन इस बार फिल्म बनाने को लेकर नहीं बल्कि अपनी पत्नी को जान से मारने के प्रयास को लेकर। कमल किशोर पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस यास्मीन ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने कार चढ़ाकर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया है। पत्नी की शिकायत के बाद अब कमल किशोर खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत अपनी पत्नी को कार से मारने को लेकर केस दर्ज किया गया है।
मुंबई पुलिस ने इस मामले का डिटेल शेयर करते हुए बताया कि ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है और इसी फुटेज के आधार पर कमल किशोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी में साफ़ साफ़ यास्मीन को जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने बताया है कि कमल की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि पति ने 19 अक्टूबर को उन्हें कार से टक्कर मारी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस का कहना है कि कमल किशोर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।
ये घटना अंधेरी वेस्ट इलाके के एक रिहायशी अपार्टमेंट के पार्किंग में हुई थी. फिल्म निर्माता अभी फरार है और उनकी ओर से अभी इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।
https://twitter.com/ANI/status/1585294131970334720?s=20&t=JjLAKJ8YG8_VlfLoEsvUcg
इस मामले में कमल किशोर और उनकी पत्नी के नजदीकी लोगों का कहना है कि कमल किशोर की पत्नी ने उनको किसी दूसरी महिला के साथ पकड़ लिया था, जिसके बाद यह घटना घटी।
बताते चलें कि कमल किशोर मिश्रा ‘वन इंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन’ के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। ‘भूतियापा’, ‘देहाती डिस्को’ फ्लैट नंबर 420 जैसी फिल्मों को उन्होंने प्रोड्यूस किया है।