रामलीला मैदान: कांग्रेस ने आज महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली (Congress Halla Bol Rally) आयोजित की है। दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan)में होने वाली इस रैली में काफी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकार्ता जुटेंगे। इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने ट्वीट कर केंद्र की एनडीए सरकार और पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त। आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं। हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा.”
राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त
प्रजा महंगाई से त्रस्तआज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं।
हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।#महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2022
भारत जोड़ो यात्रा से पहले हल्ला बोल रैली-
कांग्रेस ने 7 सितंबर से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) की शुरूआत करने की घोषणा की है. इससे पहले रविवार को कांग्रेस की रामलीला मैदान में बीजेपी के खिलाफ महंगाई से लेकर बेरोजगारी और जीएसटी के मुद्दे पर बड़ी रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में कांग्रेस ने बड़ी संख्या में लोगों के जुटने का दावा किया गया है। देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रैली से ठीक पहले सुबह करीब 11 बजे पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पार्टी मुख्यालय में एकत्रित होंगे। यहां ये सभी लोग बसों में बैठकर रामलीला मैदान के लिए निकलेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेता इस रैली को संबोधित करेंगे। इसमें देश के अन्य हिस्सों के अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
सात सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की 3,500 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू हो रही है, जिसमें राहुल गांधी देश भर में यात्रा कर लोगों से मुलाकात करेंगे और देश में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर जोर देंगे और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देंगे। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कांग्रेस पार्टी का अब तक का सबसे बड़ा जनसंपर्क कार्यक्रम है, जहां पार्टी के नेता जमीनी स्तर पर आम लोगों तक पहुंचेंगे।