वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का छात्रसंघ चुनाव सुरक्षा कारणों को देखते हुए अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सोमवार की देर शाम चुनाव अधिकारी प्रो. आरपी सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह सूचना दी गई है। जारी प्रेस रिलीज में यह कहा गया है कि शहर में आगामी दिनों में वीवीआईपी के आगमनों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस बल लगाया जा रहा है।
सोमवार को चुनाव समिति, सुरक्षाधिकारी और कुलानुशासक मण्डल की बैठक के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में निर्धारित चुनाव तिथि को चुनाव कराया जाना संभव नहीं है। जिसके कारण चुनाव को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव 24 दिसंबर को होना था। जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी। प्रमुख चार पदों पर 15 प्रत्याशियों के अलावा कुल 26 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों पर नामांकन किया था।
विद्यापीठ 24 दिसंबर तक बंद
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया गया है। यह जानकारी कुलसचिव डाॅ. सुनीता पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवधि में विश्वविद्यालय पूर्णतया बंद रहेगा।