उत्तर प्रदेश के बनारस के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के कंदवा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती का विवाह 15 नवंबर को बड़े ही धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। सुबह विदाई के समय जब दुल्हन विदा होने लगी, तब दुल्हन ने 112 कंट्रोल रूम में फोन करके बताया मेरी शादी जोर-जबर्दस्ती बिना मेरी मर्जी के की गई है। और मैं ससुराल नहीं जाना चाहती।
सूचना पाकर पुलिस पहुंची ने दूल्हा और दुल्हन को रोहनिया थाने ले जाकर पूछताछ की। दुल्हन ने बताया कि वो बालिग है और परिवार वालो ने बिना उसकी मर्जी की विवाह करवाया है। 4 – 5 घंटे की पंचायत में लड़की को ससुराल जाने को मनाने के लिए मिन्नते करने के बाद फैसला लिया गया कि दोनों पक्ष अलग रहेंगे। दोनों पक्षों की तरफ से हुई लेनदेन को भी वापस किया गया, थाने पर लिखित सुलहनामा कराया गया तब जाकर मामला समाप्त हुआ।