नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजसमंद जिले के नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग के नए खण्ड कार्यालय के सृजन को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से विभागीय कार्यों के समयबद्ध निष्पादन के साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की बेहतर मॉनिटरिंग हो सकेगी श्री गहलोत ने नए खण्ड कार्यालय के साथ ही सहायक अभियंता के तीन नए पदों के सृजन को भी स्वीकृति दी है।