लोगों को आपने अक्सर कहते सुना होगा प्यार कभी कुछ नहीं मांगता, प्यार करने के लिए सुविधाओं का नहीं भावनाओं का होना जरूरी है। बात तो 16 आना सच हैं। सही है कि प्यार देखकर नहीं किया जाता ना सोचकर किया जाता है बस हो जाता है। जब होता है तो ना दिन देखता है और ना रात।
हर साल पूरा फरवरी का महीना बाबा वैलेंटाइन के लिए दुनिया भर के प्रेमियों के लिए समर्पित होता है। हर देश के खास तौर तरीकों से जुड़ा हुआ, आजकल तो कोविड के कारण दुनिया सिमट गई है वरना पेरिस में प्रेमियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता था। उनको इन्तेजार रहता है 14 फरवरी के करीब आने का ताकि वो अपने प्यार का इज़हार कर पाये। भारत में भी लोग अब अपनी झिझक से बाहर आकर I LoVe You बोलने में पीछे नहीं।
खैर ये तो बात फरवरी की रुमानियत में रंगे प्यार की हुई। लेकिन अपने प्यार का इज़हार करने के लिए आपको किसी महीने के इन्तेजार में बैठने की जरूरत नहीं। अपने पाटर्नर को बताने से कभी मत चूक जाये कि उनकी क्या अहमियत है आपकी जिंदगी में। दिल है मानता नहीं कि किसे कब कैसे प्यार करना है। प्यार चार दिन का नहीं होना चाहिए कि बेडरूम में जाकर खत्म हो जाये। अनकंडीशनल लव बहुत मुश्किल से मिलता है जब मिले तो इसको अपनी आयत बना कर रख लीजिए।
क्या आप जानते है कि प्यार में छोटे छोटे मौके ढूंढने होते है-
आपके किये जतन आपके पाटर्नर के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है। जरूरी नहीं कि महंगे गिफ्ट और आउटिंग की जाये। आप अपने पार्टनर को 5 स्टार देकर भी खुश हो सकते है। कभी कभी समय के साथ हम खुद के साथ समय बिताने की जदोजहद में टाइम पर ऑफिस की भागदौड़ में उलझ जाते हैं।
प्यार में कोशिश करना जरूरी है, इसे फॉर्मेलिटी के टैबू से अलग रखना चाहिए। प्यार जताने के तरीके आप के अपने हो सकते हैं।
खुले आसमान में बैठ कर बिना सिर पैर की बातें करना भी प्यार हैं। सोचकर देखिये दिल में गुदगुदी हुई क्या।
अपने पार्टनर को आप सुर्ख गुलाब भेज कर अपना प्यार जताना ना भूलें। जरूरी नहीं कि गुलाब सिर्फ लड़कियों को ही दिया जाये। लड़के भी गुलाब की खुशबू डिज़र्व करते हैं।
आप अपने पार्टनर के साथ चाय पर चर्चा भी कर सकते है पर याद रहे पॉलिटिकल चर्चा नहीं वरना दिल को मरम्मत की जरूरत पड़ जाएगी।
अपने पार्टनर को अकेलेपन का अहसास ना होने दे। टेक्स्ट या कॉल कर सकते हैं। कम्युनिकेशन के इस दौर में सैकड़ों तरीके है अपनी बात कहने के।
आप टॉम एंड जेरी की तरह कितना भी लड़ ले लेकिन प्यार जताना मत भूलिए। क्योंकि लड़ाई वहीं होती है जहाँ प्यार होता है।
कभी कभी के सरप्राइज गिफ्ट्स यकीन मानिए चेहरे पर एक मुस्कान लाने में संजीवनी बूटी का काम करते है। आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में साथ बैठने के मौके कम मिलते है ऐसे में आप हर पल को प्लान कर सकते हैं।
कभी कभी हाथ में हाथ डालकर सड़क पार करके देखिए बड़ा सुकून मिलेगा।
मानसिक स्वास्थ्य के लिए कभी कभी फ़्लर्ट करने की सलाह एक्सपर्ट भी देते है ट्राय करके देखिए।
सारी बातों में रोमांस तब और ज्यादा बढ़ जाता है जब आप अपने पार्टनर के साथ एक परछाई की तरह डट कर खड़े रहे उनके मुश्किल घड़ी में। ये भी प्यार जताने के तरीका हैं।
अपने पार्टनर से जुड़ी छोटी -छोटी बातें और जरूरतों का ख्याल जरूर रखें।