नामखाना : 24 परगना जिला के नामखाना में गुरुवार को एक महिला ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शित किया ये ठीक उस समय घटित हुआ जब अमित शाह परिवर्तन यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना करने से पहले एक सभा को संबोधित कर रहे थे, ये घटना इंदिरा मैदान में घटी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना भाषण शुरू ही किया था. उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाये और इससे पहले कि कुछ बोलते, भीड़ खड़ी कुछ महिलाओं ने अमित शाह के सामने काले झंडे लहराने शुरू कर दिये। एक महिला तो अचानक बैरिकेड पर चढ़ गयी और काला झंडा निकालकर लहराने लगीं।
प्रदर्शनकारी महिला ने जो काला झंडा लहराया, उस पर कैखाली शिक्षक समिति लिखा था। सुरक्षाकर्मियों ने देखते ही उक्त महिला को बैरिकेड से उतारने की कोशिश की। किसी तरह उसे समझा-बुझाकर सभा स्थल से बाहर ले जाया गया। इस घटना पर अमित शाह ने कहा की ये ममता बनर्जी की चालाकी है और वो इस तरह की राजनीति करती है।
अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी ने इस तरह से महिलाओं को विरोध करने के लिए उनकी सभा में धकेल दिया है। हालांकि, कुछ देर बाद ही उक्त महिला को पुलिस की मदद से बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद अमित शाह ने अपना संबोधन शुरू किया और ममता बनर्जी, उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी और तृणमूल सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकालनी शुरू की पर एक बात जरूर है कि बंगाल की राजनीति भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई है।