नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विष्णु गार्डन एरिया में आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ, तीन मंजिला बिल्डिंग की एक फ्लोर की छत गिरने से। इस हादसे में दबकर 6 लोग घायल हुए जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहाँ अस्पताल ने 4 लोगों को मृत पाया जबकि दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों को DDU अस्पताल में शिफ्ट किया गया है गुरु गोविंद सिंह अस्पताल से।
मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है
घटना आज सुबह की है पुलिस के अनुसार उनको आज सुबह करीब 10:00 बजे पीएस ख्याला में एक पीसीआर कॉल पर सूचना मिली कि इमारत की एक छत गिरने का हादसा हुआ है। उसके बाद स्थानीय पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री की छत गिरने की वजह से मलबे में 6 लोग दब गए थे।
हादसे के समय वहां मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री की छत गिरी उस पर लोहे का सामान रखा था जिसके नीचे दबने से 6 लोग घायल हुए ।बताया जा रहा है इस फैक्ट्री में लोहे का काम किया जा रहा था।