भाजपा नेता और पुरी लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार संबित पात्रा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भगवान जगन्नाथ पर की गई टिप्पणी वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। वायरल क्लिप में पात्रा को एक निजी ओडिया चैनल से बात करते हुए दिखाया गया है जहां उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं।
वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा, “महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं। महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है। इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और उड़िया लोगों की आस्था को अपमानित किया गया है।”
भगवान जगन्नाथ को उड़िया अस्मिता का सबसे बड़ा प्रतीक बताते हुए पटनायक ने पात्रा के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा, “ऐसा करके आपने ओडिया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे और इसकी निंदा करेंगे।”
बाद में संबित पात्रा ने अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए इस बात पर जोर दिया कि यह जुबान की फिसलन थी।
एक्स पर नवीन पटनायक की पोस्ट का जवाब देते हुए, संबित पात्रा ने लिखा, “नवीन जी नमस्कार! आज पुरी में श्री नरेंद्र मोदीजी के रोड शो की भारी सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनलों को कई बाइट्स दीं। हर जगह मैंने उल्लेख किया कि मोदी जी श्री जगन्नाथ महाप्रभु के प्रबल “भक्त” हैं। एक बाइट्स के दौरान गलती से मैंने बिल्कुल विपरीत उच्चारण कर दिया। मैं जानता हूं आप भी यह बात जानते और समझते हैं।”
उन्होंने कहा, “सर, किसी अस्तित्वहीन मुद्दे को मुद्दा न बनाएं। हम सभी की कभी-कभी जुबान फिसल जाती है। धन्यवाद और प्रणाम।”
https://x.com/sambitswaraj/status/1792556150958981396
दरअसल, ओडिशा में प्रचार के दौरान संबित पात्रा की पत्रकार को दिए इंटरव्यू के दौरान जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं।
https://x.com/SanjayAzadSln/status/1792574963213312025
आप नेता संजय सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “भाजपा ने अहंकार के मामले में रावण को भी पीछे छोड़ दिया है। कभी कहते हैं पीएम मोदी भगवान राम को लायें हैं। संबित पात्रा कह रहे हैं भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं।”
संजय सिंह के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर बीजेपी को घेरा है। उन्होने कहा मैं बीजेपी के इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने ये सोचना शुरू कर दिया है कि वे भगवान से से भी ऊपर हैं। यह अहंकार की पराकाष्ठा है। भगवान को पीएम मोदी का भक्त बताना भगवान का अपमान है।
पात्रा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “जब प्रधानमंत्री खुद को शहंशाह और दरबारी उन्हें भगवान समझने लगें तो मतलब साफ है कि पाप की लंका का पतन नज़दीक है। करोड़ों लोगों की आस्था को चोट पहुंचाने का अधिकार मुट्ठी भर भाजपा के लोगों को आखिर किसने दिया? यह अहंकार ही उनके विनाश का कारण बन रहा है।”
कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, “BJP नेता संबित पात्रा का कहना है कि महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। यह महाप्रभु का घोर अपमान है। इस बयान से करोड़ों भक्तों की आस्था को चोट पहुंची है।मोदी भक्ति में लीन संबित पात्रा को यह पाप नहीं करना चाहिए था। इस घृणित बयान के लिए खुद नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए।”
बता दें कि भगवान विष्णु का एक रूप, भगवान जगन्नाथ, ओडिशा में एक लोकप्रिय देवता हैं और पुरी में उनका मंदिर एक तीर्थ स्थल है।