कर्नाटक चुनाव के साथ ही जालंधर लोकसभा सीट और तीन राज्यों की चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे। यूपी की स्वार टांडा और छानबे विधानसभा सीट के साथ ही ओडिशा की झारसुगुड़ा और मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट के लिए 10 मई को उपचुनाव हुआ था।
जालंधर उपचुनाव में पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है। इस सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी को हरा दिया है। 2019 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संतोख सिंह को जीत मिली थी। संतोख सिंह के निधन से रिक्त हुई जालंधर सीट पर उपचुनाव में 10 मई को मतदान हुआ था।
जालंधर उपचुनाव में आप उम्मीदवार की जीत पर पर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सिर्फ काम की राजनीति करते हैं, न हम धर्म और न ही हम जाति की राजनीति करते हैं और हम उसी के बिनाह पर वोट मांगते हैं। जालंधर उपचुनाव दिखाता है कि जनता ने भगवंत मान की सरकार पर ठप्पा लगाया है कि ऐसे ही काम करते रहें हम आपके साथ हैं।
ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट के लिए हुए उपचुनाव में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बाजी मार ली है। बीजेडी की दीपाली दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को करीब 48 हजार वोट के बड़े अंतर से हरा दिया है। दीपाली को एक लाख से अधिक वोट मिले। दीपाली, ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की बेटी हैं। नबा किशोर दास की एक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद रिक्त हुई इस सीट से उपचुनाव में बीजेडी ने उनकी बेटी दीपाली को टिकट दिया।
यूपी के रामपुर जिले की स्वार टांडा विधानसभा सीट पर पर अपना दल के शफीक अंसारी ने आजम खान का मजबूत किला ध्वस्त कर दिया है। बीजेपी गठबंधन से अपना दल के शफीक अंसारी ने सपा की अनुराधा चौहान को 9734 वोट के अंतर से हरा दिया है। अपना दल के शफीक को 67434 वोट मिले। वहीं अनुराधा को 57710 वोट मिले। मुरादाबाद की एक अदालत द्वारा 15 साल पुराने एक मामले में अब्दुल्ला आजम खान को दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद 13 फरवरी को स्वार विधानसभा सीट खाली घोषित कर दी गई थी। 2020 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने हलफनामे में अपनी उम्र छिपाने के लिए उनके चुनाव को रद्द कर दिया था।
यूपी की छानबे विधानसभा सीट पर बीजेपी गठबंधन से अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार रिंकी कोल ने सपा की कीर्ति कोल को 9589 मतों से हराकर जीत दर्ज कर ली। मिर्जापुर की छानबे सीट पर पूर्व विधायक राहुल प्रकाश कौल के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था। अपना दल ने यहां से स्वर्गीय राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया था जबकि सपा ने कीर्ति कोल को प्रत्याशी बनाया।
मेघालय की सोहियोंग सीट से UDP के सिंशार थबाह ने NPP के समलिन मलंगियांग को तीन हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है। फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनाव से पहले UDP के एचडीआर लिंगदोह का निधन हो गया था। वे सोहियोंग सीट से विधायक थे। इसके चलते ही इस सीट पर उप-चुनाव कराया गया।