मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार को एक बस के पुल से गिर जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे।
Horrific road accident in #Khargone, passenger bus fell from the bridge, 15 death and many injured.#Mpnews #Khargone #Accident #Hadsa #Bus #BusHadsa #India pic.twitter.com/NmBIL5vZ12
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) May 9, 2023
बस इंदौर जा रही थी, तभी पुल से फिसलकर नीचे गिर गई।
इलाके के स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया और दुर्घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
उधर, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा दुर्घटनास्थल पर पहुंचे हैं।