दिल्ली शराब घोटाले की जांच की आंच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। रविवार को उनसे 8 घंटे पूछताछ हुई। वो 9 घंटे सीबीआई दफ्तर में रहे। इसमें उनको एक घंटा लंच के लिए दिया गया था।
केजरीवाल ने लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे सीबीआई दफ्तर के बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सीबीआई दफ्तर से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, “मुझसे 56 सवाल पूछे गए। मैंने सभी सवालों के जवाब दिए। ऐसा कोई संकेत नहीं था कि वे मुझे फिर से पूछताछ के लिए बुलाना चाहते थे। लेकिन मैं फिर कहता हूं कि यह पूरा मामला झूठा है। हमारे पास कुछ छुपाने के लिए नहीं है। ये पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला झूठ है, फर्जी है और गंदी राजनीति से प्ररित है। आप कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर-मिट जाएंगे पर कभी अपनी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे।”
#UPDATE | Delhi CM Arvind Kejriwal leaves the CBI office after nine hours of questioning in the liquor policy case. https://t.co/6KTfu5RB8H pic.twitter.com/yHVay3w7uM
— ANI (@ANI) April 16, 2023
आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अपनी ब्लैक एसयूवी में सुबह करीब 11 बजे भारी सुरक्षा के बीच एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे थे। उन्हें सीबीआई ऑफिस के प्रथम तल स्थित कार्यालय में ले जाया गया था, जहां जांच दल ने उनसे पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान, सीबीआई मुख्यालय के बाहर 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चार से ज्यादा लोग इकट्ठा न हों।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केजरीवाल को सीबीआई के समन के खिलाफ कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई शीर्ष नेताओं को हिरासत में ले लिया। केजरीवाल के सीबीआई दफ्तर से निकलने के बाद नेताओं को नजफगढ़ थाने से रिहा कर दिया गया।
#WATCH | AAP leaders who were detained by police for protesting outside the CBI office earlier today against CM Arvind Kejriwal's questioning by CBI released from Najafgarh police station. pic.twitter.com/7ed9XA6Teq
— ANI (@ANI) April 16, 2023
इससे पहले अरविंद केजरीवाल रविवार सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे थे। केजरीवाल ने पेश होने से पहले आरोप लगाया कि बीजेपी ने शायद जांच एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि वे (बीजेपी) बहुत शक्तिशाली हैं और किसी को भी जेल भेज सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह आबकारी मामले में सीबीआई के सवालों का सच्चाई और ईमानदारी से जवाब देंगे, क्योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे आज सीबीआई ने तलब किया है और मैं सभी जवाब ईमानदारी से दूंगा। ये लोग बहुत शक्तिशाली हैं। वे किसी को भी जेल भेज सकते हैं, चाहे उस व्यक्ति ने कोई अपराध किया हो या नहीं।
रविवार शाम को दिल्ली के आप संयोजक गोपाल राय ने पार्टी दफ्तर में इमरजेंसी बैठक बुलाई। गोपाल राय ने कहा कि सारा षड्यंत्र गिरफ्तार करने के लिए हो रहा है। जिस तरह से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री तानाशाही रवैया पर उतारू हैं और जिस तरह से अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की ओर से बुलाया गया है वह दिखा रहा है कि वह किसी भी कीमत पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी तोड़ना चाहते हैं। हर अत्याचार का अंत होता है और इनका भी होगा।
बता दें कि एजेंसी ने बीते शुक्रवार को केजरीवाल को तलब किया था और जांच दल के सामने गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा था। ‘आप’ ने हालांकि इस मामले को अपने नेताओं के खिलाफ साजिश करार दिया है।