Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मंगलवार को सात फेरे ले लिए हैं और अब पति पत्नी बन गए हैं। यह शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में हुई। दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है। सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तस्वीरें भी अब सामने आ चुकी हैं। सिद्धार्थ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंड से ये फोटोज शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। हम अपने आगे के सफर के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।”
इस तस्वीर में सिद्धार्थ और कियारा मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं। कियारा पिंक लहंगा के साथ ग्रीन ज्वैलरी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं सिद्धार्थ गोल्डन शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
कियारा आडवाणी ने भी ट्वीट किया और लिखा- ”अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। हम अपने आगे के सफर के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।”
“Ab humari permanent booking hogayi hai”
We seek your blessings and love on our journey ahead ❤️🙏 pic.twitter.com/AlBjfKrPtp
— Kiara Advani (@advani_kiara) February 7, 2023
शादी में परिवार के लोगों के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स भी पहुंचे थे। डायरेक्टर शकुन बत्रा, पूजा शेट्टी, आरती शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा सहित कई सेलेब्स सूर्यगढ़ पैलेस में हैं।
कियारा और सिद्धार्थ की शादी के बाद दिल्ली में रिस्पेशन होगा और फिर मुंबई में 12 फरवरी को सिनेमा जगत के दोस्तों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया जाएगा। खबर है कि सिद्धार्थ और कियारा 8 फरवरी को प्राइवेट जेट से दिल्ली जाएंगे। यहां दोनों अपने करीबी रिश्तेदारों को 9 फरवरी को रिसेप्शन पार्टी देंगे।
बता दें कि साल 2018 में कियारा आडवाणी की विकी कौशल के साथ एक फ़िल्म रिलीज़ हुई थी। इसी फ़िल्म की एक सक्सेस पार्टी में सिद्धार्थ और कियारा की मुलाक़ात हुई थी। कॉफी विद करण शो में कियारा ने इस बारे में बताया था। कियारा ने कहा था, ”हम रैप-अप पार्टी में मिले थे। वहां से हम दोनों ने बातचीत करनी शुरू की। मैं उस रात को कभी नहीं भूल सकती। बाद में हम दोनों की चलते-फिरते कई मुलाकातें हुईं।” इस मुलाकात के बाद कियारा और सिद्धार्थ कई बार साथ नज़र आए और फिर धीरे धीरे इनका प्यार परवान चढ़ा।