कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत अवंतीपोरा से की। PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी आज यात्रा में शामिल हुईं।
#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumes from Awantipora, Jammu & Kashmir. PDP chief Mehbooba Mufti joins Rahul Gandhi in the yatra.
(Video: AICC) pic.twitter.com/l3fLfIoTu5
— ANI (@ANI) January 28, 2023
आज पंपोर के बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल के पास ब्रेक होगा और श्रीनगर के बाहरी इलाके स्थित पंथा चौक के ट्रक यार्ड में रात गुजारी जाएगी। 29 जनवरी को पंठा चौक से यात्रा बोलेवर्ड रोड स्थित नेहरू पार्क तक जाएगी।
हम निकल रहे हैं फिर से भारत को जोड़ने
प्यार फैलाने, नफ़रत की दीवार तोड़ने#BharatJodoYatra pic.twitter.com/3lp5QqNtvZ— Bharat Jodo (@bharatjodo) January 28, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पत्र में खरगे ने राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक पर चिंता जताई है। साथ ही उन्होंने 30 जनवरी को श्रीनगर में यात्रा के समापन में भीड़ जुटने और कांग्रेस नेताओं के शामिल होने पर सुरक्षा को पुख्ता करने की अपील की है।
Security lapse during #BharatJodoYatra led to its suspension yesterday, after Sh @RahulGandhi’s security detail suggested same.
We are expecting a huge gathering, including leaders of imp political parties at its culmination.
My letter to @HMOIndia,Sh @AmitShah in this regard — pic.twitter.com/jjASG8C5LR
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 28, 2023
शुक्रवार के दिन यात्रा में राहुल के साथ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी चले।
क्या रोकेगा हमें कोई, हमने वक्त को बदला है
साथ हमारे होकर, ज़माना पूरा चला है।आज भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला ने राहुल गांधी संग मिलाए कदम से कदम। @OmarAbdullah #BharatJodoYatra pic.twitter.com/6DQJWbDDnv
— Bharat Jodo (@bharatjodo) January 27, 2023
शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में यात्रा प्रवेश करने के तुरंत बाद ही राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। अचानक से राहुल के सुरक्षा घेरे में कई लोग घुस आए थे। इसके बाद पुलिस राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को गाड़ी में बैठाकर वहां से अनंतनाग लेकर चली गई।
राहुल गांधी की सुरक्षा में कमी के आदेश कौन दे रहा है? भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद उनकी सुरक्षा में सेंध लगना संयोग नहीं है। राहुल गांधी को मिली सुरक्षा फेल साबित हुई! पुलिस को उन्हें अपनी गाड़ी में ले जाना पड़ा। @OmarAbdullah #BharatJodoYatra pic.twitter.com/QecXUaKHGb
— Bharat Jodo (@bharatjodo) January 27, 2023
शुक्रवार को अनंतनाग में राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा- आज यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई। टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नहीं दिखे। मेरे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हम और नहीं चल सकते। मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी। बाकी लोग यात्रा कर रहे थे।
Police arrangement completely collapsed & Police people who were supposed to manage the crowd were nowhere to be seen. My security people were very uncomfortable with me walking further on yatra so I had to cancel my yatra. Other yatris did the walk: Rahul Gandhi, in Anantnag,J&K pic.twitter.com/KJpUNjRD7e
— ANI (@ANI) January 27, 2023
राहुल ने कहा, ‘भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, ताकि हम यात्रा कर सकते। मेरी सुरक्षा में लगे लोगों की सलाह को दरकिनार करना मेरे लिए मुश्किल था’।
I think it's important that the Police manage the crowd so that we can do the yatra. It's very difficult for me to go against what my security people are recommending: Congress MP Rahul Gandhi, in Anantnag, J&K pic.twitter.com/MnP7D0dGPI
— ANI (@ANI) January 27, 2023
Yes, we will. It will continue: Congress MP Rahul Gandhi in Anantnag, J&K, when asked if he will continue his padayatra and Bharat Jodo Yatra in wake of security lapses by the J&K administration as alleged by his party pic.twitter.com/2JpbK9uKQT
— ANI (@ANI) January 27, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक परेशान करने वाली है। भारत पहले ही दो PM और कई नेताओं को खो चुका है। हम यात्रियों के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग करते हैं।
Lapse in Shri @RahulGandhi’s security detail in Jammu & Kashmir during #BharatJodoYatra is disconcerting to say the least.
It is GOI’s prime responsibility to provide security.
India has already lost two PM’s and scores of leaders & we demand better security for the Yatris.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 27, 2023
जयराम रमेश ने कहा कि 30 जनवरी को रैली से पहले राहुल गांधी श्रीनगर में एक पत्रकार वार्ता करेंगे। इसमें अब तक के सभी मुद्दों को सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस समय राहुल गांधी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, उस समय सभी जिला कांग्रेस प्रमुख भी अपने-अपने कार्यालयों में तिरंगा फहराएंगे।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी श्रीनगर के लाल चौक इलाके में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और इसके बाद शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने बताया कि ‘‘राहुल गांधी की पदयात्रा 29 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। 30 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। पूर्वाह्न 11 बजे श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनसभा होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कई विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
दरअसल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह में कश्मीर में शामिल होने के लिए गैर बीजेपी पार्टियों को आमंत्रित किया गया है जिसमें जदयू को भी बुलावा भेजा गया लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नागालैंड चुनाव का हवाला देकर शामिल होने में असमर्थता जाहिर कर कांग्रेस को झटका दे दिया है। इससे पहले नीतीश कुमार ने भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने से इनकार कर दिया था।
भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राहुल गांधी ने अखिलेश यादव, मायावती, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, स्टालिन, शरद पवार, उद्धव ठाकरे समेत कई दलों के नेताओं को यह न्योता दिया गया था। इस कार्यक्रम में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप, तेलंगाना के केसीआर और बीजेपी को नहीं बुलाया गया है।
बता दें कि 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा ने अब तक 11 राज्यों का सफर तय कर लिया है। इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और पंजाब शामिल हैं। राहुल ने अब तक करीब 3500 किमी की यात्रा को पूरा कर लिया है। फिलहाल यात्रा जम्मू-कश्मीर में है। पार्टी का लक्ष्य 150 दिनों में 12 राज्यों का सफर तय कर पैदल 3570 किलोमीटर की दूरी तय करना है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा। श्रीनगर में यात्रा के समापन के लिए 21 पार्टियों को निमंत्रण भेजा गया है।