राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक दिन के विश्राम के बाद शुक्रवार को रामबन जिले के बनिहाल से शुरू हुई। यात्रा शुक्रवार को वो दूरी तय करेगी जो बुधवार को नहीं पूरी की जा सकी थी। जयराम रमेश ने बताया कि अब तब जम्मू कश्मीर में यात्रा विभिन्न जिलों में लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। रामबन और बनिहाल के बीच बारिश, पहाड़ों से पत्थर गिरने और भूस्खलन के कारण बुधवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यात्रा को चंद्रकोट (रामबन) में रोकना पड़ा था। अनंतनाग और श्रीनगर जिलों में भी यात्रा को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। यात्रा में घाटी के कई लोग जुड़ेंगे।
तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए
संघर्ष के पथ पर बढ़ते हुए
भारत जोड़ने फिर चले हम।
साथ चलें, भारत जोड़े।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/lxs5ylUHrX— Bharat Jodo (@bharatjodo) January 27, 2023
जयराम रमेश ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अपने अंतिम चरण में है तथा 27, 28 और 29 जनवरी को कश्मीर घाटी में रहेगी। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को रैली से पहले राहुल गांधी श्रीनगर में एक पत्रकार वार्ता करेंगे। इसमें अब तक के सभी मुद्दों को सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस समय राहुल गांधी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, उस समय सभी जिला कांग्रेस प्रमुख भी अपने-अपने कार्यालयों में तिरंगा फहराएंगे।
COUNTDOWN BEGINS!
3 days to go as the #BharatJodoYatra comes to an end. @RahulGandhi will hoist the Tiranga in Srinagar. 🇮🇳
Your love, support and relentless devotion towards our motherland made it all possible.♥️ pic.twitter.com/O0QTGW9nDm
— Bharat Jodo (@bharatjodo) January 27, 2023
‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी श्रीनगर के लाल चौक इलाके में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और इसके बाद शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने बताया कि ‘‘राहुल गांधी की पदयात्रा 29 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। 30 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। पूर्वाह्न 11 बजे श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनसभा होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कई विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
दरअसल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह में कश्मीर में शामिल होने के लिए गैर बीजेपी पार्टियों को आमंत्रित किया गया है जिसमें जदयू को भी बुलावा भेजा गया लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नागालैंड चुनाव का हवाला देकर शामिल होने में असमर्थता जाहिर कर कांग्रेस को झटका दे दिया है। इससे पहले नीतीश कुमार ने भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने से इनकार कर दिया था।
भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राहुल गांधी ने अखिलेश यादव, मायावती, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, स्टालिन, शरद पवार, उद्धव ठाकरे समेत कई दलों के नेताओं को यह न्योता दिया गया था। इस कार्यक्रम में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप, तेलंगाना के केसीआर और बीजेपी को नहीं बुलाया गया है।
बता दें कि 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा ने अब तक 11 राज्यों का सफर तय कर लिया है। इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और पंजाब शामिल हैं। राहुल ने अब तक करीब 3500 किमी की यात्रा को पूरा कर लिया है। फिलहाल यात्रा जम्मू-कश्मीर में है। पार्टी का लक्ष्य 150 दिनों में 12 राज्यों का सफर तय कर पैदल 3570 किलोमीटर की दूरी तय करना है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा। श्रीनगर में यात्रा के समापन के लिए 21 पार्टियों को निमंत्रण भेजा गया है।