दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने CM अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रियों और AAP के 10 विधायकों को शुक्रवार को मीटिंग के लिए बुलाया है। इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे शुक्रवार को पंजाब जा रहे हैं, इसलिए एलजी से मीटिंग का समय बदलने की गुजारिश कर रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक, “शुक्रिया एलजी साहब। मैं शुक्रवार को पंजाब जा रहा हूं। हम एलजी से मीटिंग के लिए दूसरा समय देने की गुजारिश कर रहे हैं।”
दिल्ली सरकार की ओर से अपने शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव सहित कई मुद्दों पर सरकार और LG के बीच तकरार जारी है। इन्हीं विवादों पर चर्चा के लिए ये बैठक बुलाई गयी है। दरअसल, दिल्ली सरकार अपने शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजना चाहती है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि LG ने इस फैसले पर रोक लगा दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने LG निवास तक पार्टी के विधायक और मंत्रियों के साथ मार्च भी निकाला था। आम आदमी पार्टीव् का आरोप था कि LG से मुद्दे पर मुलाकात के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया। हालांकि बाद में LG ने इन आरोपों को साफ़ तौर पर खारिज कर दिया था।
इस घटना के बाद अरविंद केजरीवाल LG वीके सक्सेना से मिलने कानून की किताब लेकर पहुंचे थे। LG से मुलाकात हो जाने के बाद उन्होंने कहा था कि हम मिलकर काम करना चाहते हैं। पिछले कुछ महीनों से हम लोग देख रहे हैं कि दिल्ली सरकार के कामों में उनका हस्तक्षेप ज्यादा ही होता जा रहा है। इससे दिल्ली के लोगों के काम ठीक से नहीं हो पा रहे हैं। इसी को लेकर मैं उपराज्यपाल से मिलने गया था। मैं देश का संविधान, जीएनसीटी एक्ट समेत कई कानूनों की किताबें लेकर उनसे मिलने गया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कानून कहता है कि पुलिस, कानून और जमीन उपराज्यपाल का विषय और बाकी का अधिकार दिल्ली सरकार के पास है। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का आदेश ये बताता है है कि ट्रांसफर्स विषयों पर उपराज्यपाल को निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं है। इसका अर्थ ये हुआ कि उपराज्यपाल ने जैस्मीन शाह का दफ्तर सील किया, एल्डरमैन बनाए, पीठासीन अधिकारी बनाया, 164 करोड़ की वसूली का आदेश दिया, शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोका वो सब असंवैधानिक है।
इस मसले पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के ऑफिस ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा मुझसे मुलाकात के दौरान कही जा रही सभी बातें मनगढंत हैं और मैनें ऐसा कुछ नहीं कहा है।