पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक जिम के मालिक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। 45 साल के महेन्द्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। मृतक एनर्जी जिम और स्पा के नाम से कई सेंटर चलाते थे। प्रीत विहार इलाके के विकास मार्ग पर एक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर एनर्जी जिम और स्पा का ऑफिस है और बेसमेंट में जिम चलता है।
Delhi | Mahendra Agarwal, owner of Energie gym in East Delhi, was shot at by three men after barging into his office: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 30, 2022
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम तकरीबन 8 बजे महेंद्र अग्रवाल अपने ऑफिस में थे और इसी दौरान हथियारों से लैस तीन बदमाश ऑफिस में दाखिल हुए और उन लोगों ने महेंद्र अग्रवाल पर गोलियां चला दीं। एक गोली महेंद्र अग्रवाल के सिर पर लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाश भागते वक्त ऑफिस में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए ताकि उनकी पहचान न हो सके।
UPDATE | Mahendra Agarwal, owner of Energie gym in East Delhi, was shot dead: Delhi police
— ANI (@ANI) December 30, 2022
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।
पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिम मालिक को बदमाशों ने गोली क्यों मारी? आखिर उनकी बदमाशों के साथ दुश्मनी क्या थी? पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही महेंद्र अग्रवाल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस परिजनों से भी बातचीत कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस हत्याकांड के पीछे किसका हाथ है, कहीं महेंद्र अग्रवाल की किसी से रंजिश तो नहीं चल रही थी।