कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे। कांग्रेस स्थापना दिवस पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नेपार्टी का झंडा फहराया।
कांग्रेस अध्यक्ष @kharge जी ने आज 'कांग्रेस स्थापना दिवस' के अवसर पर दिल्ली स्थित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यालय में श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं @RahulGandhi जी सहित कांग्रेस पदाधिकारियों एवं नेतागणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। pic.twitter.com/JdhCv8JUAD
— Congress (@INCIndia) December 28, 2022
एक बार फिर राहुल गांधी टी-शर्ट पहनकर ही पार्टी दफ्तर पहुंचे थे। वहां, एक रिपोर्टर ने राहुल गांधी से टीशर्ट को लेकर सवाल किया, जिसका उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि ‘अभी टीशर्ट ही चल रही है और जब तक टीशर्ट चल रही है, चलाएंगे।’ इस दौरान खूब हंसी-ठहाके भी लगे। इससे पहले भी राहुल गांधी टी-शर्ट में नजर आ चुके हैं।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi replies to a question about him wearing a T-shirt.
Reporter to Rahul Gandhi: Today also in T-shirt…
Rahul Gandhi: T-shirt hi chal rahi hai aur jab tak chal rahi hai chalayenge… pic.twitter.com/S5OB4TuKfZ
— ANI (@ANI) December 28, 2022
स्थापना दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं, जिसने हर परिस्थिति में सत्य, अहिंसा और संघर्ष का रास्ता चुना और हर कदम हमेशा लोकहित में उठाया।
इससे पहले ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दिल्ली प्रवास के दौरान बीते सोमवार को राहुल गांधी को कड़ाके की ठंड में सिर्फ एक टी-शर्ट पहने दिखे थे। राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि ‘राजघाट’, देश के पहले प्रधानमंत्री और अपने परदादा पंडित जवाहरलाल नेहरू की समाधि ‘शांतिवन’, अपनी दादी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की समाधि ‘शक्ति स्थल’, देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की समाधि ‘विजय घाट’ तथा भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पर भी जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए थे।
आज @RahulGandhi जी ने वीर भूमि पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी।
पंचायतीराज हो, युवा हो, महिला हो या किसान, हर वर्ग के उत्थान के लिए राजीव गांधी जी द्वारा उठाए कदम आज भी राह दिखा रहे हैं। pic.twitter.com/BNwpp2StlB
— Congress (@INCIndia) December 26, 2022
आज @RahulGandhi जी ने शांति वन पहुंचकर प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू जी को स्मरण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारत को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में पं. जवाहरलाल नेहरू जी का योगदान अविस्मरणीय है। pic.twitter.com/BBK0aN1xcr
— Congress (@INCIndia) December 26, 2022
आज @RahulGandhi जी ने शक्ति स्थल पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लौह महिला इंदिरा गांधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
राष्ट्र की एकता, अखंडता के लिए उनके विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। pic.twitter.com/xCcDaA00co
— Congress (@INCIndia) December 26, 2022