हैदराबाद के गोशामहल इलाके में देखते ही देखते एक सड़क फट गई जिसमें कई गाड़ियां और सब्जी की ठेलियां समा गई। इधर घटना के बाद अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की एक टीम और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल स्थिति को काबू में किया और लोगों को समझाया गया कि यह घटना नाले के धंसने की वजह से हुई है. यह सड़क नाले के ऊपर ही बनी थी।
Several vehicles damaged, shops collapsed as the ground caved in into a nala at Goshamahal, Hyderabad. pic.twitter.com/OHgFduZlll
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) December 23, 2022
दरअसल, बीजेपी विधायक राजा सिंह के क्षेत्र गोशामहल के चाकनावाडी इलाके में सड़क के बीचोबीच एक नाला गुजरता है। उस नाले के ऊपर कंक्रीट कवर बनाया गया था, जो काफी कमजोर हो गया था। उसी के ऊपर से गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। कई लोग उसके ऊपर इपनी गाड़ी खड़ी भी करते हैं। शुक्रवार को अचानक कंक्रीट कवर बहुत बड़ा सा हिस्सा अंदर धंस गया जिससे उसके ऊपर खड़ी की गई कई गाड़ियां नाले में गिर गईं। आज शुक्रवार होने की वजह से कई सब्जियों के ठेले लगाए गए थे। सब्जियों और ठेलों के साथ लोग भी उसमें गिर गए। करीब तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं।