राजस्थान कांग्रेस में लंबे समय से चले आ रहे गुटबाजी के बाद अब प्रदेश के प्रभारी अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिख कर इस पद पर बने रहने में अपनी असमर्थता जताई है। 8 नवंबर को लिखे गए इस पत्र में अजय माकन ने लिखा है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर रही है, 4 दिसंबर को उपचुनाव भी होना है, ऐसे में राजस्थान का नया प्रभारी जल्द ही नियुक्त किया जाना जरूरी है। उन्होंने इस पत्र में अपने विषय में लिखा है कि वो अब दिल्ली में पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं।
Congress General Secretary and in-charge of Rajasthan Congress, Ajay Maken writes to Congress President Mallikarjun Kharge expressing his unwillingness to continue as in-charge of Rajasthan
(file photo) pic.twitter.com/B0KWdGzX6x
— ANI (@ANI) November 16, 2022
अजय माकन ने जिस वक़्त मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था, उसी समय अन्य महासचिवों के साथ माकन ने भी इस्तीफा दे दिया था। अब उन्होंने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया है। ऐसी खबर है कि उन्होंने 25 सितंबर की घटना की वजह से ही ये कदम उठाया है। बता दें कि अजय माकन 25 सितंबर को कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक बनकर जयपुर आए थे। ये बैठक अशोक गहलोत गुट की वजह से रद्द हो गई थी। इसके बाद अजय माकन ने इसे अनुशासनहीन मानते हुए 3 नेताओं के खिलाफ एक रिपोर्ट दिल्ली भेजी थी। और फिर कांग्रेस आलाकमान की ओर से तीनों नेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था।
यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कांग्रेस आलाकमान ने इन तीनों नेताओं के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। और तो और, सूत्रों के मुताबिक़, राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की ज़िम्मेदारी भी उन्हीं लोगों को सौंपी गई है जिन्होंने 25 सितंबर को जयपुर में विधायक दल की बैठक के ना होने में अहम भूमिका निभाई थी।
कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो, कांग्रेस आलाकमान अजय माकन से खुश नहीं है क्योंकि माकन राजस्थान में गहलोत और पायलट गुट में संतुलन बनाने में नाकाम रहे। इसकी एक वजह शायद यह भी है कि विधायक दल की बैठक के दौरान उन पर गहलोत गट के नेताओं ने पायलट की बैटिंग करने के आरोप लगाए थे।
कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद से अब तक मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान को लेकर कुछ नहीं किया है और इससे सचिन पायलट गुट नाराज है। हाल में ही पायलट ने कहा था कि 25 सितंबर के मामले में पार्टी को कार्रवाई तो करनी ही होगी। लेकिन अब माकन ने प्रभारी पद छोड़ने की बाद कह कर ये साफ कर दिया है राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। अजय माकन का ये पत्र ऐसे समय में आया है, जब सचिन पायलट भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र में हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 5 दिसंबर को राजस्थान के झालावाड़ पुहंचेगी।
बता दें कि अजय माकन को अगस्त 2020 में अविनाश पांडे की जगह राजस्थान का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया था। पांडे पर गहलोत गुट का पक्ष लेने के आरोप लगे थे. उसके बाद गुटबाजी को कम करने के लिए अजय माकन को भेजा गया था।